महासमुंद: ओडिशा से छत्तीसगढ़ में शीशम और खैर की 7 घन मीटर अवैध लकड़ी से लदे पिकअप को वन विभाग की टीम ने किया जब्त किया है.
अंतर्राज्जीय बेरियर टेमरी में वन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन को रोका. वन विभाग के अफसरों को देखते ही वाहन का ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए.
पढ़ें: जशपुर: सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार
बता दें कि ड्राइवर और क्लीनर वाहन को चाबी सहित छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने वाहन और लकड़ी के साथ ही जब्त कर लिया. जब्त लकड़ी की कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.