ETV Bharat / state

कोरिया: भालू के हमले से युवक घायल, स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज - कोरिया वन विभाग

भरतपुर के वनपरिक्षेत्र कुवांरपुर में भालू के हमले में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक का इलाज जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायल युवक जंगल में जलावन के लिए लकड़ी तोड़ने गया था तभी अचानक भालू ने हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया.

Youth injured in bear attack
भालू के हमले से युवक घायल,
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:53 PM IST

कोरियाः जिले के भरतपुर के वनपरिक्षेत्र कुवांरपुर में बुधवार को भालू के हमले में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक का इलाज जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवानपुर निवासी दिनेश मिश्रा अपने भाई रामानंद मिश्रा के साथ जंगल में लकड़ी लेने गया हुआ था. तभी अचानक भालू ने दिनेश मिश्रा पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया. जिसका इलाज कराया जा रहा है.

घायल के चिल्लाने पर छोड़कर भागा भालू

घायल युवक के साथ गए उसके भाई ने बताया कि जंगल में करीब 500 मीटर दूर उसे भालूओं का झुंड दिखाई दिया. उसने बताया कि जब तक वे कुछ समझ पाते भालू ने अचानक हमला बोल दिया. जिसमें जिसमें उसका भाई घायल हो गया. दिनेश ने बताया कि उसके भाई और वह जब चिल्लाने लगे तब जाकर भालू ने उसे छोड़कर वहां से भाग निकला. भालुओं के झुंड में दो बड़े और दो छोटे भालू मौजूद थे. घायल ने बताया कि गांव वालों की मदद से उसे ऑटो रिक्शा पर बिठाकर उपचार के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां घायल इलाज चल रहा है.

सूरजपुरः भालू के हमले से एक शख्स घायल, इलाज जारी

गांव में दहशत का माहौल

पीड़ित ने बताया कि घायल के प्राथमिक उपचार के लिए वन विभाग ने सहायता राशि दी है. वहीं गांव में दिनदहाड़े भालू के हमले से दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के तुरंत बाद वन विभाग को ग्रामीणों ने घटना की सूचना दे दी है. ग्रामीणों ने बताया कि भालू अब भी गांव में ही छिपे हुए हैं. भालुओं के छूपे होने की सूचना पर वन विभाग की टीम दलबल के साथ गांव में पहुंची और उनको जंगल में भगा दिया. वन विभाग की ओर से आर्थिक मदद किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व भी एक मादा भालू ने दो बच्चों के साथ एक ग्रामीण के घर में घुसकर छिप गए थे जिनको वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया था.

कोरियाः जिले के भरतपुर के वनपरिक्षेत्र कुवांरपुर में बुधवार को भालू के हमले में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक का इलाज जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवानपुर निवासी दिनेश मिश्रा अपने भाई रामानंद मिश्रा के साथ जंगल में लकड़ी लेने गया हुआ था. तभी अचानक भालू ने दिनेश मिश्रा पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया. जिसका इलाज कराया जा रहा है.

घायल के चिल्लाने पर छोड़कर भागा भालू

घायल युवक के साथ गए उसके भाई ने बताया कि जंगल में करीब 500 मीटर दूर उसे भालूओं का झुंड दिखाई दिया. उसने बताया कि जब तक वे कुछ समझ पाते भालू ने अचानक हमला बोल दिया. जिसमें जिसमें उसका भाई घायल हो गया. दिनेश ने बताया कि उसके भाई और वह जब चिल्लाने लगे तब जाकर भालू ने उसे छोड़कर वहां से भाग निकला. भालुओं के झुंड में दो बड़े और दो छोटे भालू मौजूद थे. घायल ने बताया कि गांव वालों की मदद से उसे ऑटो रिक्शा पर बिठाकर उपचार के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां घायल इलाज चल रहा है.

सूरजपुरः भालू के हमले से एक शख्स घायल, इलाज जारी

गांव में दहशत का माहौल

पीड़ित ने बताया कि घायल के प्राथमिक उपचार के लिए वन विभाग ने सहायता राशि दी है. वहीं गांव में दिनदहाड़े भालू के हमले से दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के तुरंत बाद वन विभाग को ग्रामीणों ने घटना की सूचना दे दी है. ग्रामीणों ने बताया कि भालू अब भी गांव में ही छिपे हुए हैं. भालुओं के छूपे होने की सूचना पर वन विभाग की टीम दलबल के साथ गांव में पहुंची और उनको जंगल में भगा दिया. वन विभाग की ओर से आर्थिक मदद किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व भी एक मादा भालू ने दो बच्चों के साथ एक ग्रामीण के घर में घुसकर छिप गए थे जिनको वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.