ETV Bharat / state

कोरिया में कुत्तों की टक्कर से गई युवक की जान, चीतल की भी मौत

कोरिया के भरतपुर कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में कुत्तों के हमले में चीतल की जान चली गई.वहीं युवक भी कुत्तों की टक्कर से अपनी जा से हाथ धो बैठा.

कोरिया में कुत्तों की टक्कर से गई युवक की जान
कोरिया में कुत्तों की टक्कर से गई युवक की जान
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 9:55 PM IST

कोरिया : भरतपुर के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र (Kunwarpur Forest Zone Bharatpur ) में आवारा कुत्तों ने चीतल की जान ले (Chital killed by dog ​​attack in Koriya ) ली.इस घटना में जब कुत्ते चीतल को दौड़ा रहे थे तो उसी दौरान सड़क पर बाइक से आ रह युवक भी झुंड से टकराकर गिर गया. जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना में एक तरफ जहां चीतल की मौत हुई, वहीं दूसरी तरफ एक युवक को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

कोरिया में कुत्तों की टक्कर से गई युवक की जान, चीतल की भी मौत

कहां हुई घटना : मंगलवार की सुबह कोरिया जिले के भरतपुर तहसील अंतर्गत वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के पतवाही बीट में जंगल से भटककर एक चीतल शहर की ओर आ गया. जैसे ही आवारा कुत्तों के झुंड की नजर उस चीतल पर पड़ी तो उन्होंने चीतल को दौड़ाना शुरू कर लिया. इसी दौरान जनकपुर में ठेला लगाकर धंधा करने वाला युवक रामशंकर कुशवाहा बाइक से लकड़ी लेकर जा रहा था. कुत्तों का झुंड तेजी से आकर रामचंद्र की बाइक से टकरा गया. जिससे कारण बैलेंस बिगड़ा और रामशंकर सड़क पर गिर गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ कुत्ते के हमले से घायल चीतल ने भी जंगल में दम तोड़ (Young man died due to dog collision in Koriya ) दिया.

चीतल की मौत का पहला मामला नहीं : वनांचल क्षेत्र जनकपुर में संरक्षित वन्य प्राणी चीतल की मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी 17 जून को आवारा कुत्तों के झुंड ने एक वयस्क चीतल पर हमला कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. साथ ही 4 जुलाई को भी पतवाही बीट में कुत्तों के हमले से 2 चीतलों की मौत हुई थी.
जब इस संबंध में हमने वनपरिक्षेत्राधिकारी कुंवारपुर राम सागर गुप्ता से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ''अभी वे हड़ताल पर है. कुत्तों के झुंड से निपटने के लिए भविष्य में ठोस कदम उठाए जाएंगे.''

कोरिया : भरतपुर के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र (Kunwarpur Forest Zone Bharatpur ) में आवारा कुत्तों ने चीतल की जान ले (Chital killed by dog ​​attack in Koriya ) ली.इस घटना में जब कुत्ते चीतल को दौड़ा रहे थे तो उसी दौरान सड़क पर बाइक से आ रह युवक भी झुंड से टकराकर गिर गया. जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना में एक तरफ जहां चीतल की मौत हुई, वहीं दूसरी तरफ एक युवक को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

कोरिया में कुत्तों की टक्कर से गई युवक की जान, चीतल की भी मौत

कहां हुई घटना : मंगलवार की सुबह कोरिया जिले के भरतपुर तहसील अंतर्गत वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के पतवाही बीट में जंगल से भटककर एक चीतल शहर की ओर आ गया. जैसे ही आवारा कुत्तों के झुंड की नजर उस चीतल पर पड़ी तो उन्होंने चीतल को दौड़ाना शुरू कर लिया. इसी दौरान जनकपुर में ठेला लगाकर धंधा करने वाला युवक रामशंकर कुशवाहा बाइक से लकड़ी लेकर जा रहा था. कुत्तों का झुंड तेजी से आकर रामचंद्र की बाइक से टकरा गया. जिससे कारण बैलेंस बिगड़ा और रामशंकर सड़क पर गिर गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ कुत्ते के हमले से घायल चीतल ने भी जंगल में दम तोड़ (Young man died due to dog collision in Koriya ) दिया.

चीतल की मौत का पहला मामला नहीं : वनांचल क्षेत्र जनकपुर में संरक्षित वन्य प्राणी चीतल की मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी 17 जून को आवारा कुत्तों के झुंड ने एक वयस्क चीतल पर हमला कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. साथ ही 4 जुलाई को भी पतवाही बीट में कुत्तों के हमले से 2 चीतलों की मौत हुई थी.
जब इस संबंध में हमने वनपरिक्षेत्राधिकारी कुंवारपुर राम सागर गुप्ता से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ''अभी वे हड़ताल पर है. कुत्तों के झुंड से निपटने के लिए भविष्य में ठोस कदम उठाए जाएंगे.''

Last Updated : Aug 30, 2022, 9:55 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.