ETV Bharat / state

Manendragarh: ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे पर युवक को पीटने का आरोप, इलाज के दौरान हुई मौत, शहडोल में केस दर्ज - मध्यप्रदेश के शहडोल

नेताओं के परिवार से जुड़े लोगों की दबंगई कोई नई बात नहीं हैं. सत्ता पक्ष से जुड़े होने की हनक और पावर का नशा जब सिर चढ़कर बोलता है तो व्यक्ति अपने आगे किसी को नहीं मानता. सत्ता की इसी हनक ने भरतपुर में एक युवक की जान ले ली. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

Youth dies after beating
ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने युवक को पीटा
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:00 PM IST

ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने युवक को पीटा

एमसीबी: भरतपुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह के बेटे शैलेन्द्र सिंह पर एक युवक को पीटने का आरोप लगा. बताया जा रहा है कि इस पिटाई से युवक की मौत हो गई. पिटाई के बाद बुरी तरह घायल युवक को इलाज के लिए एमपी के शहडोल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मरने से पहले युवक ने बयान देकर बताया कि किस तरह उसे डंडे और लोहे के रॉड से पीटा गया. बयान के आधार पर शहडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले की जानकारी होने के बाद भी जनकपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है.

सोशल मीडिया पर युवक का बयान वायरल: सोशल मीडिया पर मारपीट के कई वीडियो अब वायरल हो रहे हैं. मृतक सुमित शर्मा की मृत्यु के पूर्व एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मृतक बता रहा है कि "उसने एक ट्रेलर वाले को तब रोकने की कोशिश की जब वो मेरी ओर तेजी से आ रहा था. वहां मेरे रोकने पर नहीं रूका. बाद में जब वो भगवानपुर तिराहे के होटल में था, तब वह वहां रुका और आकर मेरे से लड़ने लगा. इसी बीच होटल में बैठा छोटू सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह, वहां रखा डंडा लेकर आ गया और मेरे सिर पर 4 बार प्रहार किया. उसको मैं रोका, लेकिन फिर उसने लोहे के रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया. जब देखा कि सिर से खून बहने लगा तो फोर व्हीलर लेकर भाग गया."

बिलासपुर: बटालियन के जवानों पर महिला ने लगाया मरपीट का आरोप, 2 दिन बाद FIR दर्ज

हालत बिगड़ने पर ले जाया गया शहडोल: घटना के बाद सुमित के दोस्तों ने उसका जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद उसे मध्यप्रदेश के शहडोल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत्यु पूर्व बयान के आधार पर शहडोल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.

ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने युवक को पीटा

एमसीबी: भरतपुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह के बेटे शैलेन्द्र सिंह पर एक युवक को पीटने का आरोप लगा. बताया जा रहा है कि इस पिटाई से युवक की मौत हो गई. पिटाई के बाद बुरी तरह घायल युवक को इलाज के लिए एमपी के शहडोल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मरने से पहले युवक ने बयान देकर बताया कि किस तरह उसे डंडे और लोहे के रॉड से पीटा गया. बयान के आधार पर शहडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामले की जानकारी होने के बाद भी जनकपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है.

सोशल मीडिया पर युवक का बयान वायरल: सोशल मीडिया पर मारपीट के कई वीडियो अब वायरल हो रहे हैं. मृतक सुमित शर्मा की मृत्यु के पूर्व एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मृतक बता रहा है कि "उसने एक ट्रेलर वाले को तब रोकने की कोशिश की जब वो मेरी ओर तेजी से आ रहा था. वहां मेरे रोकने पर नहीं रूका. बाद में जब वो भगवानपुर तिराहे के होटल में था, तब वह वहां रुका और आकर मेरे से लड़ने लगा. इसी बीच होटल में बैठा छोटू सिंह उर्फ शैलेन्द्र सिंह, वहां रखा डंडा लेकर आ गया और मेरे सिर पर 4 बार प्रहार किया. उसको मैं रोका, लेकिन फिर उसने लोहे के रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया. जब देखा कि सिर से खून बहने लगा तो फोर व्हीलर लेकर भाग गया."

बिलासपुर: बटालियन के जवानों पर महिला ने लगाया मरपीट का आरोप, 2 दिन बाद FIR दर्ज

हालत बिगड़ने पर ले जाया गया शहडोल: घटना के बाद सुमित के दोस्तों ने उसका जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद उसे मध्यप्रदेश के शहडोल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत्यु पूर्व बयान के आधार पर शहडोल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.