ETV Bharat / state

किन्नर के शादी से इनकार करने पर युवक ने की फायरिंग - firing on transgender

कोरिया के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रांसजेंडर से एकतरफा प्यार में एक युवक ने हवाई फायरिंग की. किन्नर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

young-man-firing-on-transgender
किन्नर के शादी से इनकार करने पर युवक ने की फायरिंग
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:36 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रांसजेंडर से एकतरफा प्यार में एक युवक ने हवाई फायरिंग की. युवक लगातार किन्नर पर शादी का दवाब बना रहा था. हालांकि इस घटना में किन्नर को गोली नहीं लगी है. किन्नर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

किन्नर के शादी से इनकार करने पर युवक ने की फायरिंग

किन्नर ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि विकास नाम के एक युवक ने उसे जान से मारने के उद्देश्य से गोली चलाई. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के दिशा निर्देश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के द्वारा टीम गठित की गई थी. कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से कट्टा, एक जिंदा कारतूस और खाली खोखा सहित बाइक जब्त की है.

कोरिया: बैटरी चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

शादी करने का बना रहा था दबाव

किन्नर ने बताया कि विकास पिछले 6 महीने से उसके संपर्क में था. कभी-कभी फोन पर भी बातचीत होती थी. किन्नर के मुताबिक, लगभग 2 महीने से विकास शादी करने का बार-बार दबाव बना रहा था. बीते मंगलवार की रात आरोपी ने किन्नर को फोन कर तहसील के पास मिलने बुलाया था. मिलने के दौरान ही कट्टे की नोक पर शादी करने का दबाव बनाने लगा और फिर गुस्से में आकर फायरिंग की.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रांसजेंडर से एकतरफा प्यार में एक युवक ने हवाई फायरिंग की. युवक लगातार किन्नर पर शादी का दवाब बना रहा था. हालांकि इस घटना में किन्नर को गोली नहीं लगी है. किन्नर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

किन्नर के शादी से इनकार करने पर युवक ने की फायरिंग

किन्नर ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि विकास नाम के एक युवक ने उसे जान से मारने के उद्देश्य से गोली चलाई. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के दिशा निर्देश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के द्वारा टीम गठित की गई थी. कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से कट्टा, एक जिंदा कारतूस और खाली खोखा सहित बाइक जब्त की है.

कोरिया: बैटरी चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

शादी करने का बना रहा था दबाव

किन्नर ने बताया कि विकास पिछले 6 महीने से उसके संपर्क में था. कभी-कभी फोन पर भी बातचीत होती थी. किन्नर के मुताबिक, लगभग 2 महीने से विकास शादी करने का बार-बार दबाव बना रहा था. बीते मंगलवार की रात आरोपी ने किन्नर को फोन कर तहसील के पास मिलने बुलाया था. मिलने के दौरान ही कट्टे की नोक पर शादी करने का दबाव बनाने लगा और फिर गुस्से में आकर फायरिंग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.