कोरिया: भालू के हमले से जान बचाकर लगभग 6 घंटे पेड़ पर चढ़े युवक ने पूरी घटना के बारे में बात की है. युवक ने कहा कि भगवान की कृपा से उसकी जान बच पाई है. जिले के सोनहत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंगवाही में जंगली भालू के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग ने लोगों से जंगल में नहीं जाने की अपील की है.
रविवार की शाम सोनहत क्षेत्र के अंगवाही गांव में उस समय मातम पसर गया. जब जंगली भालू के हमले से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भालू के हमले से अपनी जान बचाने पेड़ पर चढ़े युवक ने बताया कि वो धान भराई का काम कर रहा था. तभी जंगल से चिल्लाने की आवाज आई. जिसके बाद युवक अपने एक दोस्त के साथ जंगल में गया और भालू ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में युवक के साथी की मौत हो गई. वहीं युवक अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया और लगभग 6 घंटे पेड़ पर ही रहा.
भालू के हमले से 4 की मौत, देर रात तक डटे रहे विधायक और अधिकारी
घटना के बाद वन अमला मौके पर तैनात
4 लोगों की मौत के बाद वन विभाग ने गांव के लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है. साथ ही ड्रोन कैमरे से भालू पर नजर रखी जा रही है और उसके लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. मृतकों को तत्काल 25 हजार का मुआवजा दिया गया है. बाकी मुआवजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कागजी कार्रवाई के बाद दिया जाएगा.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और भालू के हमले से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर संबंधित पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की.