दुर्ग : जिला पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद दुर्ग शहर में चाकूबाजी और कटरबाजी की वारदातें थमती नहीं दिख रही हैं. शनिवार को जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड सीआईएसएफ जवान पर दो युवकों ने हमला कर दिया. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत लिया है और पूछताछ कर रही है.
रिटायर्ड जवान पर कटर से हमला : भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि स्टेशन मरोदा निवासी राकेश सिंह भदौरिया ने सीआईएसएफ की नौकरी से व्हीआर ले लिया है. शनिवार की रात उसके घर दो युवक आए और बाइक मांगने लगे. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और बदमाशों ने राकेश पर कटर से हमला कर दिया. अपने बचाव में घायल रिटायर्ड सीआईएसएफ जवान को हवाई फायर करनी पड़ी.
किसी विवाद को लेकर दो बदमाशों ने रिटायर्ड सीआईएसएफ जवान राकेश पर कटर से हमला कर दिया. पीड़ित ने बचाव के लिए अपने पास रखे गन से हवाई फायरिंग की, जिसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल रिटायर्ड जवान को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है. दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है : सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, दुर्ग
घटना की जांच में जुटी पुलिस : शनिवार को नेवई क्षेत्र में कटरबाजी और उसके बाद हुई फायरिंग के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है.