कोरिया: पति के लंबे उम्र की कामना करते हुए सुहागन महिलाओं ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में वट सवित्री की पूजा की. इसी कड़ी में कोरिया जिले में भी महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार के सुबह से ही वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की. पूजा करने के बाद महिलाओं ने व्रत कथा सुनी.
इस दौरान जिले के जनकपुर में महिलाओं ने वट वृक्ष में कच्चा सूत बांधते हुए परिक्रमा किया और पूरी विधि विधान के साथ व्रत और पूजा अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना की.
वट सवित्री की पूजा
जेठ महीने की अमावस्या तिथि को वटवृक्ष की पूजा सुहागिन महिलाओं की ओर से की जाती है. महिलाएं इस मौके पर उपवास भी करती है. ऐसी मान्यता है कि, आज के ही दिन सावित्री ने सत्यवान का प्राण यमराज से छुड़ा कर लाई थी. हिंदू धर्म में इस व्रत का बहुत ही महत्व है. इस पूजा को पूरी विधि विधान के साथ संपन्न किया जाता है.
पढ़ें - मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की पहल, मजदूरों के लिए चाय-नाश्ते का लगाया स्टॉल
घर पर ही पूजा करने को मजबूर
लॉकडाउन का असर वट सवित्री के पूजा पर भी देखने को मिला. पूजा करने वाली महिलाओं ने बताया कि, लॉकडाउन की वजह से उन्होंने घर पर ही पूजा किया. उनका कहना था. घर में छोटा सा पड़े था उसी के पास बैठ कर पूजा पूरी की. वहीं घर से बाहर निकल कर पूजा करने वाली महिलाओं ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पूजा की.
ये भी पढ़ें- कोरिया: 'देसी फ्रिज' बनाने वालों का हुआ नुकसान, लॉकडाउन ने छीनी आमदनी