ETV Bharat / state

भरतपुर में कुष्ठ रोग पीड़ित महिला के साथ अन्याय, नहीं मिल रहा सरकारी राशन - भरतपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा

Bharatpur latest news भरतपुर के चांटी गांव में एक महिला को सिर्फ इसलिए राशन नहीं दिया जा रहा क्योंकि उसे कुष्ठ रोग की बीमारी है. बीमारी के कारण उसके अंगूठे के निशान बायोमेट्रिक मशीन में लगवाने से राशन दुकान संचालक को आपत्ति है.क्योंकि ग्रामीणों का मानना है कि इससे रोग फैल सकता है. अब बिना अंगूठे के निशान के महिला को राशन नहीं मिल रहा.जिससे उसके भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है.

भरतपुर में कुष्ठ रोग पीड़ित महिला के साथ अन्याय, नहीं मिल रहा सरकारी राशन
भरतपुर में कुष्ठ रोग पीड़ित महिला के साथ अन्याय, नहीं मिल रहा सरकारी राशन
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 1:50 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : विकासखंड भरतपुर में एक कुष्ठ रोग से पीड़ित महिला को राशन नहीं दिया जा रहा (Woman suffering from leprosy) है. जिसके कारण अब उसके भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है. अंगूठे के फिंगरप्रिंट ना लग पाने से खाद्य सामग्री पीड़ित महिला को नहीं मिल पा रही (not gets government ration in Bharatpur ) है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान संचालक की माने तो कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी है. इसलिए मशीन में फिंगरप्रिंट नहीं लिया जा रहा है.इसी वजह से महिला को राशन नहीं मिल रहा है.

कहां का है मामला : आपको बता दें कि यह बुजुर्ग महिला जिसका नाम तुलसिया साहू है. जो विकासखंड भरतपुर ग्राम पंचायत चांटी (Gram Panchayat Chanti) की रहने वाली है. कुष्ठ रोग की बीमारी के कारण अपने खाद्यान्न सामग्री राशन के लिए भटकने के लिये मजबूर है. शारीरिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित और विकलांग होने के कारण इस महिला की ओर शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं जा रहा है. अब महिला अपने जीवन यापन के लिए दर दर भटक रही है. महिला कुष्ठ रोग से तो लड़ ही रही है. साथ ही साथ जिंदा रहने के लिए भी अब संघर्ष करना पड़ रहा है.

अंगूठे में दिक्कत के कारण नहीं लग पा रहे फिंगरप्रिंट
अंगूठे में दिक्कत के कारण नहीं लग पा रहे फिंगरप्रिंट

क्या है पीडीएस संचालक का कहना : इस मामले में जब हमने गांव के सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि 8 महीने तक महिला को खाद्य सामग्री दी गई है.लेकिन अब बिना बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाए राशन नहीं मिल सकता. क्योंकि शासन की ओर से राशन देने पर राशन दुकान संचालक को नोटिस मिला है.


क्या है जिम्मेदारों का कहना : इस मामले में जब हमने भरतपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा (Bharatpur SDM Moolchand Chopra) से फोन के माध्यम से बात की तो उनका कहना है कि '' मैं जांच के आदेश के लिए फूड इंस्पेक्टर को प्रेषित कर दिया हूं. जो जांच में आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'' ( Bharatpur latest news)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : विकासखंड भरतपुर में एक कुष्ठ रोग से पीड़ित महिला को राशन नहीं दिया जा रहा (Woman suffering from leprosy) है. जिसके कारण अब उसके भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है. अंगूठे के फिंगरप्रिंट ना लग पाने से खाद्य सामग्री पीड़ित महिला को नहीं मिल पा रही (not gets government ration in Bharatpur ) है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान संचालक की माने तो कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी है. इसलिए मशीन में फिंगरप्रिंट नहीं लिया जा रहा है.इसी वजह से महिला को राशन नहीं मिल रहा है.

कहां का है मामला : आपको बता दें कि यह बुजुर्ग महिला जिसका नाम तुलसिया साहू है. जो विकासखंड भरतपुर ग्राम पंचायत चांटी (Gram Panchayat Chanti) की रहने वाली है. कुष्ठ रोग की बीमारी के कारण अपने खाद्यान्न सामग्री राशन के लिए भटकने के लिये मजबूर है. शारीरिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित और विकलांग होने के कारण इस महिला की ओर शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं जा रहा है. अब महिला अपने जीवन यापन के लिए दर दर भटक रही है. महिला कुष्ठ रोग से तो लड़ ही रही है. साथ ही साथ जिंदा रहने के लिए भी अब संघर्ष करना पड़ रहा है.

अंगूठे में दिक्कत के कारण नहीं लग पा रहे फिंगरप्रिंट
अंगूठे में दिक्कत के कारण नहीं लग पा रहे फिंगरप्रिंट

क्या है पीडीएस संचालक का कहना : इस मामले में जब हमने गांव के सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि 8 महीने तक महिला को खाद्य सामग्री दी गई है.लेकिन अब बिना बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाए राशन नहीं मिल सकता. क्योंकि शासन की ओर से राशन देने पर राशन दुकान संचालक को नोटिस मिला है.


क्या है जिम्मेदारों का कहना : इस मामले में जब हमने भरतपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा (Bharatpur SDM Moolchand Chopra) से फोन के माध्यम से बात की तो उनका कहना है कि '' मैं जांच के आदेश के लिए फूड इंस्पेक्टर को प्रेषित कर दिया हूं. जो जांच में आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'' ( Bharatpur latest news)

Last Updated : Nov 16, 2022, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.