कोरिया: मेंड्राकला गांव में दिनदहाड़े एक युवक ने महिला की जान ले ली, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है. परिजन ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें:दुनियाभर में 2.65 लाख से अधिक लोगों की मौत, जानें वैश्विक आंकड़े
मृतिका के परिजन ने बताया कि 'आरोपी ओम प्रकाश ने महिला से ककई बार छेड़खानी की थी, जिससे परेशान होकर महिला ने सोनहत थाने में आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी. महिला की शिकायत पर आरोपी ओम प्रकाश कई बार जेल भी जा चुका था. जेल से छूटने के बाद आरोपी ने मृतिका से गाली गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई'. मृतका के परिजन का कहना है कि, आरोपी ने मौका पाते ही महिल की हत्या कर दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं महिला के परिजन ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया. महिला के परिजन का आरोप है कि, तीन दिन पहले की गई शिकायत पर पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की. उनका कहना है कि, पुलिस ने कार्रवाई कर दी होती तो आज ये हादसा नहीं होता.
वहीं इस सम्बंध में जब ETV भारत ने पुलिस से जानकारी लेनी चाही तो, अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया और मौखिक रूप से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है.