कोरिया: कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना के कंचनपुर में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है. मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रामबदन राजवाड़े है. गिरफ्तारी के बाद रामबदन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
ये है पूरा मामला: आरोपी रामबदन ने बताया कि मृतका बालकुमारी भगत का मकान उसने बनाया गया था. उसकी मजदूरी का पैसा बालकुमारी ने नहीं दिया था. आरोपी ने पैसे के लिए बालकुमारी भगत को फोन किया. जिसके बाद बालकुमारी ने आरोपी रामबदन को घटना की रात अपने घर बुलाया. जहां आरोपी रामबदन और बालकुमारी भगत के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर काफी देर तक वाद विवाद हुआ. जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने घर में ही रखे टंगिया से नींद में मृतका के सिर पर वार कर दिया. सिर पर वार करने के बाद आरोपी बालकुमारी भगत का मोबाइल बंद करके मोबाइल अपने साथ लेकर घर चला गया.
पुलिस अधीक्षक ने बनाई टीम: मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें बनाई. मृतका बालकुमारी की बेटी और उसके घरवालों से पूछताछ की गई. इस दौरान संदेही रामबदन राजवाड़े से भी पूछताछ की गई. सख्ती से पूछने पर आरोपी रामबदन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में हादसा, नाली में गिरने से बिहार के युवक की मौत
ऐसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी: पुलिस ने बताया कि, 27 मार्च 2023 को सूचना मिली कि थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम कंचनपुर के पंडो पारा में मृतका बालकुमारी भगत की किसी ने घर के अंदर हत्या कर दी गई है. सूचना पाकर बैकुंठपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मामला हत्या का लग रहा था. जिसके बाद बैकुंठपुर थाना पुलिस टीन ने डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को अंबिकापुर से बुलाया. पूछताछ के दौरान आरोपी रामबदन पर पुलिस को शक हुई. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी रामबदन ने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी रामबदन राजवाड़े के पास से मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया. रामबदन पर हत्या का मामवा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.