कोरिया : भरतपुर में करंट लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जनकपुर थाना क्षेत्र के जैती गांव में महिला अनीता बाई बाड़ी में कुएं के पास गई हुई थी जहां टूल्लू पंप के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
अनिल कुमार ने जनकपुर थाने में पहुंचकर जानकारी दी की उसकी पत्नी अनीता की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि महिला हर रोज की तरह कुएं से पानी निकालने के लिए गई हुई थी, जहां टूल्लू पंप चालू करने के दौरान उसे करंट लग गया. बिजली का करंट लगने से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दर्ज कराई थी.
कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने सड़क पर अधिकारी, दी ये चेतावनी
करंट लगने की खबर से आसपास लोगों की भीड़ लग गई. लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग ने बिजली काटी, जिसके बाद आसपास फैला हुआ करंट बंद हो गया. पुलिस ने एसडीएम को इसकी सूचना देने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.