कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले एक परिवार पर भिलाई पुलिस का कहर जमकर टूटा. पुलिस की ओर से की गई पिटाई से पूरा परिवार सदमे में है.
मनेंद्रगढ़ के रहने वाले पीड़ित महिला ने बताया कि 'उनका बेटा भिलाई में रहकर पढ़ाई करता है और वो उससे मिलने के लिए बेटी के साथ एक सितंबर को भिलाई गई हुई थी. इस दौरान उन्होंने शहर के निजी होटल में एक कमरा बुक किया और वहीं रुके हुए थे'.
'पुलिसवालों ने की मारपीट'
महिला का आरोप है कि '5 सितंबर को शाम 6 बजे करीब 10 लोग उनके कमरे में घुस आए, जिसमें से तीन पुलिसकर्मी थे. महिला के मुताबिक इन लोगों ने लड़की को उठाकर बेड पर फेंक दिया और उसे बेटे के साथ लाठी से पीटने लगे'. मां-बेटी का आरोप है कि 'ये लोग इसके बाद उन्हें सखी सेंटर और बेटे को स्मृति नगर पुलिस चौकी ले गए'.
थाने से पिता को गया फोन
महिला का आरोप है कि 'मारपीट के दौरान उनके गले पर मौजूद मंगल सूत्र, चेन भी छीन ली गई. इसके बाद स्मृति नगर थाने से किसी ने बच्चों के पिता को फोन कर इस बात की जानकारी दी, जो मनेन्द्रगढ़ रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं'.
पढ़ें : बाप-बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट, पहुंचे हवालात
चौकी प्रभारी पर रिश्वत लेने का आरोप
जानकारी मिलते वे 5 सितम्बर की रात ट्रेन से दुर्ग गए और थाना जाने पर चौकी प्रभारी ने उनसे परिजन को छोड़ने के नाम पर 9 हजार रुपये की रिश्वत ली. घटना के बाद पीड़ित किसी तरह मनेन्द्रगढ़ पहुंचे और मीडिया से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.