ETV Bharat / state

महिला ने पुलिस पर लगाए पिटाई और रिश्वत मांगने के आरोप - रिश्वत

मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले एक परिवार पर भिलाई पुलिस पर मारपीट और रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं . महिला का बेटा भिलाई में रहकर पढ़ाई करता है और वो उससे मिलने के लिए बेटी के साथ एक सितंबर को भिलाई गई हुई थी.

महिला ने पुलिस पर लगाए पिटाई और रिश्वत मांगने के आरोप
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 12:02 AM IST

कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले एक परिवार पर भिलाई पुलिस का कहर जमकर टूटा. पुलिस की ओर से की गई पिटाई से पूरा परिवार सदमे में है.

मनेंद्रगढ़ के रहने वाले पीड़ित महिला ने बताया कि 'उनका बेटा भिलाई में रहकर पढ़ाई करता है और वो उससे मिलने के लिए बेटी के साथ एक सितंबर को भिलाई गई हुई थी. इस दौरान उन्होंने शहर के निजी होटल में एक कमरा बुक किया और वहीं रुके हुए थे'.

महिला ने पुलिस पर लगाए पिटाई और रिश्वत मांगने के आरोप

'पुलिसवालों ने की मारपीट'
महिला का आरोप है कि '5 सितंबर को शाम 6 बजे करीब 10 लोग उनके कमरे में घुस आए, जिसमें से तीन पुलिसकर्मी थे. महिला के मुताबिक इन लोगों ने लड़की को उठाकर बेड पर फेंक दिया और उसे बेटे के साथ लाठी से पीटने लगे'. मां-बेटी का आरोप है कि 'ये लोग इसके बाद उन्हें सखी सेंटर और बेटे को स्मृति नगर पुलिस चौकी ले गए'.

थाने से पिता को गया फोन
महिला का आरोप है कि 'मारपीट के दौरान उनके गले पर मौजूद मंगल सूत्र, चेन भी छीन ली गई. इसके बाद स्मृति नगर थाने से किसी ने बच्चों के पिता को फोन कर इस बात की जानकारी दी, जो मनेन्द्रगढ़ रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं'.

पढ़ें : बाप-बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट, पहुंचे हवालात

चौकी प्रभारी पर रिश्वत लेने का आरोप
जानकारी मिलते वे 5 सितम्बर की रात ट्रेन से दुर्ग गए और थाना जाने पर चौकी प्रभारी ने उनसे परिजन को छोड़ने के नाम पर 9 हजार रुपये की रिश्वत ली. घटना के बाद पीड़ित किसी तरह मनेन्द्रगढ़ पहुंचे और मीडिया से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले एक परिवार पर भिलाई पुलिस का कहर जमकर टूटा. पुलिस की ओर से की गई पिटाई से पूरा परिवार सदमे में है.

मनेंद्रगढ़ के रहने वाले पीड़ित महिला ने बताया कि 'उनका बेटा भिलाई में रहकर पढ़ाई करता है और वो उससे मिलने के लिए बेटी के साथ एक सितंबर को भिलाई गई हुई थी. इस दौरान उन्होंने शहर के निजी होटल में एक कमरा बुक किया और वहीं रुके हुए थे'.

महिला ने पुलिस पर लगाए पिटाई और रिश्वत मांगने के आरोप

'पुलिसवालों ने की मारपीट'
महिला का आरोप है कि '5 सितंबर को शाम 6 बजे करीब 10 लोग उनके कमरे में घुस आए, जिसमें से तीन पुलिसकर्मी थे. महिला के मुताबिक इन लोगों ने लड़की को उठाकर बेड पर फेंक दिया और उसे बेटे के साथ लाठी से पीटने लगे'. मां-बेटी का आरोप है कि 'ये लोग इसके बाद उन्हें सखी सेंटर और बेटे को स्मृति नगर पुलिस चौकी ले गए'.

थाने से पिता को गया फोन
महिला का आरोप है कि 'मारपीट के दौरान उनके गले पर मौजूद मंगल सूत्र, चेन भी छीन ली गई. इसके बाद स्मृति नगर थाने से किसी ने बच्चों के पिता को फोन कर इस बात की जानकारी दी, जो मनेन्द्रगढ़ रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं'.

पढ़ें : बाप-बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट, पहुंचे हवालात

चौकी प्रभारी पर रिश्वत लेने का आरोप
जानकारी मिलते वे 5 सितम्बर की रात ट्रेन से दुर्ग गए और थाना जाने पर चौकी प्रभारी ने उनसे परिजन को छोड़ने के नाम पर 9 हजार रुपये की रिश्वत ली. घटना के बाद पीड़ित किसी तरह मनेन्द्रगढ़ पहुंचे और मीडिया से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

Intro:कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में रहने वाले एक परिवार पर भिलाई पुलिस का कहर टूटने से पूरा परिवार सदमे में है।पीड़ित परिवारजनों ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
Body:बी ओ-मनेन्द्रगढ़ निवासी बी अप्पाराव का पुत्र बी शिवा राव शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज भिलाई जुनवानी में प्रथम वर्ष का छात्र है।शिवा वहां पी जी मे रहकर पढ़ाई करता है।इसकी मां बी भाग्य लक्ष्मी उम्र45 वर्ष अपनी बेटी बी राज लक्ष्मी उम्र22वर्ष के साथ भिलाई गई हुई थी।ये लोग होटल गौरी स्मृति नगर भिलाई में रुके हुए थे। इन्होंने 1 सितम्बर की शाम को कमरा बुक किया था। इस बीच 5 सितम्बर को शाम लगभग 6 बजे लगभग 10 लोग उनके कमरे में घुस आए जिसमे से 3 लोग पुलिसकर्मी थे।महिला के मुताबिक इन लोगों ने लड़की को पलँग पर उठाकर फेक दिया।इसके बाद महिला व उसके बेटे की लाठी से निर्ममतापूर्वक मारपीट की ।इसके बाद ये लोग मा बेटी को सखी सेंटर भिलाई ले गए।और उनके बेटे को पुलिस चौकी स्मृति नगर ले गये। इस मारपीट के दौरान महिला का मंगल सूत्र,चैन भी छीन लिए।इसके बाद स्मृति नगर थाने से किसी ने 7987720583 से फोन कर बच्चों के पिता को जानकारी दी जो मनेन्द्रगढ़ रेलवे में टेक्नीशियन वन के पद पर कार्यरत हैं।जानकारी मिलते ही वे 5 सितम्बर की रात ट्रेन से दुर्ग गये और थाना जाने पर चौकी प्रभारी ने उनसे 9 हजार रु उनके परिजनों को छोड़ने के नाम पर ले लिए।Conclusion:इस घटना के बाद पीड़ित किसी तरह मनेन्द्रगढ़ पहुँचे और मीडिया से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
बाइट - बी.भाग्यलक्ष्मी (पीड़िता)
बाइट - बी.शिवा (पीड़ित)
Last Updated : Sep 13, 2019, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.