कोरिया: मृतक एसईसीएल कर्मी की पत्नी ने पीएफ और ग्रेच्युटी को लेकर अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए. अधिकारियों से तंग आकर महिला ने चिरमिरी थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई है. पीड़ित महिला को अब तक पीएफ और ग्रेच्युटी के पैसे नहीं मिला है. सालों से एसईसीएल ऑफिस के चक्कर लगा रही है.
यह भी पढ़ें: सरगुजा के ऑक्सीजन पार्क और ओपीएस परिसर सहित पांच जगहों पर लगी आग
पीड़ित महिला ने क्या बोली : पीड़ित महिला का कहना है कि एसईसीएल चिरमिरी ओपन कास्ट माइंस में पदस्थ आरएस बढ़ई द्वारा गंदी नियत से मेरे पैसों को रिलीज नहीं कर रहा है. कई बार मुझे अपने ऑफिस से दूतकार देते हैं. शनिवार जब मैं चिरमिरी थाना में आरएस बढ़ई की हरकतों से परेशान होकर एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो एसईसीएल चिरमिरी के 2 दर्जन से अधिक लोग मुझ पर दबाव बनाने लगे. उन लोगों ने कहा कि शिकायत मत दर्ज कराओ. वहीं दूसरी ओर शारीरिक शोषण के साथ मानसिक शोषण भी करते हैं. जिसको लेकर पीड़ित महिला ने एफआईआर दर्ज करा दी. जिसके आधार पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है.