कोरिया: झगराखाण्ड थाना क्षेत्र के खोंगापानी में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने महिला को बचाने की कोशिश की, तो महिला के पति ने उस पर भी हमला बोल दिया. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. वहीं दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़िता अनिशा के मुताबिक उसने विनोद चौधरी नामक युवक से साल 2017 में प्रेम विवाह किया था, जिससे उनकी एक संतान भी हैं. विवाह के कुछ समय बाद ही विनोद नशे का आदी हो गया. इससे दोनों पति-पत्नी में अनबन होने लगी. बात इतनी बढ़ गई की महिला ने अपने पति से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया.
आरोपी ने तलवार से किया ताबड़तोड़ हमला
कोर्ट में आवेदन देने के बाद वह अपने पति से अलग होकर रहने लगी. महिला केल्हारी में शिक्षिका है. महिला के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही विनोद ने उस पर हमला किया था, लेकिन वह बच गई. इसके बाद गुरुवार की रात लगभग 9-10 बजे विनोद धारदार हथियार लेकर अनिशा के घर पहुंचा और उस पर हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे महिला के गाल, सिर और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई है.
वारदात को अंजाम देने के बाद फरार है आरोपी
बता दें कि इस हमले में मनीष को भी सिर, हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. आरोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. वहीं आस-पड़ोस के लोगों को जब इस वारदात की जानकारी हुई, तो दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
वहीं घटना की जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी राकेश शर्मा और तहसीलदार अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों घायलों का बयान लिया. फिलहाल दोनों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. साथ ही पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.