बैकुंठपुर, कोरिया: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सेकेंड फेज में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. बूथ पर हर वर्ग के मतदाता पहुंच रहे हैं. सभी अपने मताधिकार को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.सभी मतदाता विकास के लिए वोट करने की बात कह रहे हैं.
सुबह के वक्त मतदाताओं में उत्साह: बैकुंठपुर विधानसभा के रण में कूदे प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो रही है. मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. सुबह के 10 बजे तक अगर मतदान प्रतिशत की बात करें तो ये 5.56 प्रतिशत रहा. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के साथ युवा वोटर भी काफी संख्या में बूथ तक पहुंच रहे हैं.सभी गर्मजोशी से लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं.
सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम: जिला निर्वाचन की टीम ने सुलभ और शांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है. हर आने जाने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह है. लोगों से जिला निर्वाचन की टीम भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील कर रहा है.कड़ी सुरक्षा के बीचर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है.
मतदान के रंग: आदर्श संगवारी मतदान केन्द्र 116 महलपारा बैकुंठपुर में एक से बढ़कर एक मतदान के रंग देखने को मिले. 70 साल के मिथलेश शर्मा अपने 22 साल के पोते तनुज शर्मा के साथ मतदान करने पहुंचे. इसी तरह कोरिया जिले के ग्राम खरवत निवासी 73 साल की शिवकुमारी अपनी बहू सुशीला राजवाड़े के साथ हंसते हुए मतदान करने पहुंची.
बैकुंठपुर में जीत हार का गणित: 2018 में इस सीट के कांग्रेस की ओर से अंबिका सिंहदेव को जनता ने सदन पहुंचाया था. बीजेपी के भैयालाल राजवाड़े को हार का सामना करना पड़ा. इस बार भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला है.कोरबा लोकसभा क्षेत्र का ये विधानसभा है. 2018 में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जीत हार का अंतर 4.2 प्रतिशत था.