कोरिया: सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम बोडार के ग्रामीणों ने रेत के अवैध कारोबारियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए शिकंजा कस दिया है. ग्रामीणों ने अवैध रेत परिवहन में लगे 5 टिपर वाहनों को अपने कब्जे में लेकर गांव में ही खड़ा कर दिया. इस दौरान एसडीएम भी गांव पहुंचे और वहां मौजूद ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने कब्जे में लिए वाहनों को थाने ले जाकर अपना बयान दर्ज करवाया.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास से होकर गुजरने वाली हसदेव नदी में लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है. इससे नदी की लगातार जल स्तर घटती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि भविष्य में जल संकट पैदा न हो इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर अवैध रेत उत्खन्न पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं. मामले पर अधिकारी ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने की बात कही है.