कोरिया: भरतपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़वार के गांव पटपरटोला में दो साल पहले पीएचई विभाग की ओर से नल जल योजना के तहत लाखों रुपए खर्च करके पाईप लाइन बिछाई गई थी. लेकिन विभाग अब तक ग्रामीणों को जल की सुविधा नहीं दे सका है. नल-जल योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतें जिला कार्यालय को बराबर मिलती रहती है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर भी ग्रामीण शिकायत करते रहते हैं.
इलाके में पीएचई विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए नल जल योजना का काम दो साल पहले ही पूरा कर लिया है. सभी लोगों को पेयजल की आपूर्ति समय-समय पर मिलती रहे इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. इसके बाद भी आज तक ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी है. ग्रामीण आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं.
पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त
लोगों का आरोप है कि विभाग ने लाखों रुपए खर्च करके नल-जल योजना के तहत पाईप लाइन बिछाई थी. उसके बावजूद पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. पीएचई विभाग ने लाखों रुपए खर्च करके घर-घर पाईप लाइन कनेक्शन भी कर दिया था. लेकिन सही देख रेख नहीं होने के कारण अब तक पानी की सप्लाई ग्रामीणों को नहीं हो सकी है. बिछी हुई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है.
असुविधाओं के बीच ग्रामीणों का जीवन
बता दें ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की है. लेकिन अबतक कोई भी हल नहीं निकला है. उन्होंने बताया कि पीएचई विभाग को कई बार मौखिक और लिखित शिकायत भी की गई है. फिर भी उक्त विभाग से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. जिसके कारण पूरा गांव पानी के लिए तरस रहा है. ग्रामीणों को पानी के लिए 2 से 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. गांव में जगह जगह पर हैंडपंप लगाया गया है, लेकिन हैंडपंप बिगड़े हु हैं.