कोरबा : ग्राम पंचायत कोलिहामुडा के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक, सचिव और सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कटघोरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत की है. ग्रामीणों ने मनरेगा योजना के जॉब कार्ड में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर मनरेगा योजना में चल रहे लोगों के जॉब कार्ड के साथ फर्जी बैंक खाता डालकर पैसे निकाले हैं. ग्रामीणों ने 4 लाख रुपए के गबन होने का आरोप लगाया है.
पढ़ें : बलौदाबाजार : 11 साल की बच्ची के साथ अपहरण कर दुष्कर्म
ग्रामीणों ने की जांच और निलंबन की मांग
ग्रामीणों ने कटघोरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय कुमार मरकाम से शिकायत करते हुए रोजगार सहायक के पूरे कार्यकाल के दौरान किए गए भ्रष्टाचार की जांच और जल्द से जल्द निलंबित करने की मांग की है.