कोरिया: खडगवां जनपद पंचायत क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में एक ग्रामीण पर मंगलवार सुबह भालू ने हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीण को खडगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां ग्रामीण का इलाज चल रहा है. ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर है.
राजनांदगांव के राइस मिलरों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, 2.10 करोड़ का धान-चावल जब्त
शौच जाने के दौरान भालू ने किया हमला
घटना के संबंध में खडगवां रेंजर अर्जुन सिंह ने कहा कि मुकुंदपुर चिरमिरी रेंज में आता है. मुकुंदपुर निवासी शिवप्रसाद पिता मोहन घटना सुबह लगभग 6 बजे अपने घर से शौच करने के लिए बाहर जा रहा था. इसी दौरान भालू ने ग्रामीण के ऊपर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण के पैर के तीन जगह पर भालू ने जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खडगवां में भर्ती कराया है. जो भी नियमानुसार मदद हो सकता है वो मैं करता हूं.
जशपुर में भालुओं के हमले में किसान घायल, 2 घंटे लड़कर बचाई जान
जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में भालुओं के हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के समय किसान खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान दो भालुओं ने हमला कर दिया. किसान ने 2 घंटे के संघर्ष के बाद किसी तरह भालुओं से अपनी जान बचाई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल किसान को इलाज के लिए सन्ना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.