ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ विधायक के शराब वाले बयान से हंगामा, दलाल कहने पर बीजेपी का पलटवार - BJP leader Anurag Singhdev

मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने बीजेपी से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं को को शराब का दलाल कहा.Uproar over Manendragarh MLA alcohol statement जिसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई है.बीजेपी के नेता और प्रदेश प्रवक्ता ने विनय जायसवाल को आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया है. बीजेपी नेता ने विनय जायसवाल को जवाब देते हुए कहा कि है यदि ऐसा है तो सरकार और पुलिस प्रशासन उन्हीं की है.कहीं भी कभी भी जांच करवा लें.

Manendragarh Bharatpur Chirmiri News
मनेंद्रगढ़ विधायक के बयान पर घमासान
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 7:37 PM IST

एमसीबी : मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल (Manendragarh MLA Vinay Jaiswal) ने भाजपाइयों को शराब का दलाल कहा. इस बयान पर काफी हंगामा मच गया. इस बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने पलटवार किया है. Uproar over Manendragarh MLA alcohol statement

'सरकार उनकी आरोप हम पर' : अनुराग सिंहदेव (BJP leader Anurag Singhdev) की माने तो "छत्तीसगढ़ में सरकार कांग्रेस की है, पुलिस उनकी है उसके बावजूद भाजपा को शराब का दलाल बोला जा रहा है. आखिर में पूरी सत्ता इनके हाथ में होने पर यह कुछ कर पाने में असमर्थ क्यों हैं. लोग कांग्रेस सरकार का शराब मॉडल देखने आ रहे हैं. रोजाना शराब की तस्करी हो रही है. शराब से गृहलक्ष्मी बर्बाद हो रही है. शराब की होम डिलीवरी से गृहलक्ष्मी चिंतित है. इसके बावजूद भाजपा के लोगों को शराब का दलाल बोला जा रहा है. अगर ऐसा ही है तो पूरे प्रदेश में सरकार इनकी पुलिस इनकी कार्रवाई करवाएं. लेकिन आज के समय में सीमा में लगे पुलिस की आंख में धूल झोंक कर मध्य प्रदेश से शराब छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा है. तो कहीं ना कहीं कुछ तो झोल है. पूरी तरह सत्ता में रहने पर भी दूसरों पर उंगली उठाया जा रहा है."Uproar over Manendragarh MLA alcohol statement

ये भी पढ़ें- पैंतीस साल बाद कोर्ट ने दिलाई जमीन

क्या था विधायक का बयान : कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने कहा था '' भारतीय जनता पार्टी के लोग शराब के दलाल हैं. भारतीय जनता पार्टी के शराब के दलाल मध्यप्रदेश में भी और छत्तीसगढ़ में भी पसरे हुए हैं. भाजपा के राज में शराबगढ़ बनकर रह गया था छत्तीसगढ़.'' विनय जायसवाल के इन्हीं आरोपों के बाद अनुराग सिंहदेव ने हमला बोला है.Uproar over Manendragarh MLA alcohol statement

एमसीबी : मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल (Manendragarh MLA Vinay Jaiswal) ने भाजपाइयों को शराब का दलाल कहा. इस बयान पर काफी हंगामा मच गया. इस बयान के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने पलटवार किया है. Uproar over Manendragarh MLA alcohol statement

'सरकार उनकी आरोप हम पर' : अनुराग सिंहदेव (BJP leader Anurag Singhdev) की माने तो "छत्तीसगढ़ में सरकार कांग्रेस की है, पुलिस उनकी है उसके बावजूद भाजपा को शराब का दलाल बोला जा रहा है. आखिर में पूरी सत्ता इनके हाथ में होने पर यह कुछ कर पाने में असमर्थ क्यों हैं. लोग कांग्रेस सरकार का शराब मॉडल देखने आ रहे हैं. रोजाना शराब की तस्करी हो रही है. शराब से गृहलक्ष्मी बर्बाद हो रही है. शराब की होम डिलीवरी से गृहलक्ष्मी चिंतित है. इसके बावजूद भाजपा के लोगों को शराब का दलाल बोला जा रहा है. अगर ऐसा ही है तो पूरे प्रदेश में सरकार इनकी पुलिस इनकी कार्रवाई करवाएं. लेकिन आज के समय में सीमा में लगे पुलिस की आंख में धूल झोंक कर मध्य प्रदेश से शराब छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा है. तो कहीं ना कहीं कुछ तो झोल है. पूरी तरह सत्ता में रहने पर भी दूसरों पर उंगली उठाया जा रहा है."Uproar over Manendragarh MLA alcohol statement

ये भी पढ़ें- पैंतीस साल बाद कोर्ट ने दिलाई जमीन

क्या था विधायक का बयान : कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने कहा था '' भारतीय जनता पार्टी के लोग शराब के दलाल हैं. भारतीय जनता पार्टी के शराब के दलाल मध्यप्रदेश में भी और छत्तीसगढ़ में भी पसरे हुए हैं. भाजपा के राज में शराबगढ़ बनकर रह गया था छत्तीसगढ़.'' विनय जायसवाल के इन्हीं आरोपों के बाद अनुराग सिंहदेव ने हमला बोला है.Uproar over Manendragarh MLA alcohol statement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.