कोरिया: दो किराना दुकानों से हजारों का गुटखा जब्त कर पुलिस और राजस्व विभाग ने दुकानदार पर कार्रवाई की है. पुलिस ने एक दुकान पर 10 हजार का जुर्माना वहीं दूसरी दुकान पर 5 हजार का जुर्माना लगाया है.
वहीं झगड़ाखाण्ड थाना क्षेत्र के बाजार में दो दुकानों पर प्रशिक्षु डीएसपी जीएस साव और नायब तहसीलदार बजरंग साहू ने अपनी टीम के साथ छापा मारा, जहां से लगभग 27 हजार का गुटखा बरामद कर जुर्माने की कार्रवाई की गई. एक दुकानदार पर 10 हजार का जुर्माना वहीं दूसरी दुकानदार पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया.