कोरिया : एसपी ने जिले में अवैध शराब, जुआ और सट्टे के कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद मनेन्द्रगढ़ में पुलिस ने जुआ और सट्टा संचालन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर रखा है. शुक्रवार को पुलिस ने शहर में सट्टा संचालित करने वाले 2 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से नकद भी बरामद किया गया है. मनेन्द्रगढ़ पुलिस को अवैध कारोबार को लेकर मुखबिरों से सूचना मिलती रही है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए टीम बनाकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
पढ़ें:-रायगढ़: पहले पड़ोसन पर किया हमला और फिर खुद फांसी पर झूला
मुखबिर की सूचना पर छापा
मुखबिर से लगतार सूचना मिल रही थी कि शहर में सटोरिए सक्रिय हैं और अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से सट्टा चला रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से दो खाईवालों को पर्ची के साथ पकड़ा, साथ ही उनके पास से 2430 रुपए नकद भी बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें:-बलौदाबाजार : जुआ खेलते शासकीय कर्मचारी सहित स्थानीय नेता गिरफ्तार, कैश भी बरामद
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान गली-मोहल्लों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, बावजूद इसके अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. 7 जून को बलौदाबाजार के सरसींवा पुलिस थाना क्षेत्र में 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया था. पकड़े गए जुआरियों में शासकीय कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. पुलिस ने मौके से एक चारपहिया वाहन, 4 मोटरसाइकिल और 1 लाख 24 हजार 270 रुपए कैश बरामद किया था. जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ-साथ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.