ETV Bharat / state

Traffic Problem in Manendragarh: कोरिया के मनेेंद्रगढ़ में चौक-चौराहे पर ट्रैफिक जाम से कब मिलेगी निजात? - korea traffic news

पुलिस, प्रशासन और नगरपालिका ने ट्रैफिक जाम के खिलाफ अभियान चला रखा है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

Manendragarh traffic jam
मनेंद्रगढ़ में ट्रैफिक जाम
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:17 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ एक बढ़ता व्यवसायिक शहर है. मनेंद्रगढ़ में चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्या से बुरा हाल है. जिससे आए दिन आने-जाने वाले लोगों को जाम की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. क्योंकि लोग अपने बाइकों को सड़कों पर कही खड़ा कर देते हैं. इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान भी नहीं जाता है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2022: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच भाजपा विधायक ने की टोकाटोकी

मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण की समस्या जस की तस
दरअसल, मनेंद्रगढ़ शहर में अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. जिसकी वजह से शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की परेशानी बनी रहती है. हालांकि पुलिसकर्मी मुख्य मार्गों पर तो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं, लेकिन शहर के अंदरुनी मार्गों पर मनमानी से वाहन खड़ी कर देते हैं. वाहनों और अतिक्रमण की समस्या के चलते शहर के प्रमुख मार्गों से निकलने वाले वाहन चालक जाम की समस्या से जूझते रहते हैं. मनेंद्रगढ़ के पार्षद सरजू यादव ने कहा कि "नगर पालिका द्वारा वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पार्क में पालिका की तरप से काम करवाया गया है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर गाड़ी वाहन खड़ा कर शॉपिंग करने चले जाते है."


पुलिस की कार्रवाई से भी लोग बेपरवाह
पुलिस प्रशासन द्वारा बीच-बीच पर कार्रवाई की जाती है. कार्रवाई कर चालान और रसीद भी बनाई जाती है. लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं होता है. शहर के प्रमुख मार्गों पर दिन में कई बार यातायात जाम की स्थिति बनती है. शहर की सड़कों पर वाहनों को मनमाने स्थान पर खड़े करना, दुकानों का सामान सड़कों पर जमा रहना और रास्ते के लिए वाहन चालकों को परेशान होते आसानी से देखा जा सकता है. शहर के कई क्षेत्र अतिक्रमण की जद में हैं. जिससे काफी परेशानी होती है.चैंबर व्यापारी के अध्यक्ष पंकज जैन का कहना है कि," नगर पालिका ने पार्किंग व्यवस्था की है. इसके लिए टेंडर होना है."

मनेंद्रगढ़ थाना के एएसआई रामनयन गुप्ता ने कहा कि "अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में दुकानदार और सब्जी विक्रेता सड़कों पर सामान रख देते हैं. इस कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है, जिससे कई बार विवाद और जाम की स्थिति बनती है"

यह भी पढ़ें: CG assembly budget session 2022: राज्यपाल ने अभिभाषण में छत्तीसगढ़ मॉडल को बहुमुखी सफलताओं का प्रतीक बताया


बहरहाल, इन हालातों से राहत के लिए कई बार पुलिस, प्रशासन और नगरपालिका ने अभियान भी चलाया. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. दरअसल शहर के दुकानदार सड़क तक अपना सामान रखते हैं. ज्यादातर दुकानदारों ने नाली के ऊपर या बाहर स्थाई और अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया है. इसके अलावा दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी अपना वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. इस कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है, जिससे कई बार विवाद और जाम की स्थिति बनती है.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ एक बढ़ता व्यवसायिक शहर है. मनेंद्रगढ़ में चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्या से बुरा हाल है. जिससे आए दिन आने-जाने वाले लोगों को जाम की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. क्योंकि लोग अपने बाइकों को सड़कों पर कही खड़ा कर देते हैं. इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान भी नहीं जाता है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2022: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच भाजपा विधायक ने की टोकाटोकी

मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण की समस्या जस की तस
दरअसल, मनेंद्रगढ़ शहर में अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. जिसकी वजह से शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की परेशानी बनी रहती है. हालांकि पुलिसकर्मी मुख्य मार्गों पर तो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं, लेकिन शहर के अंदरुनी मार्गों पर मनमानी से वाहन खड़ी कर देते हैं. वाहनों और अतिक्रमण की समस्या के चलते शहर के प्रमुख मार्गों से निकलने वाले वाहन चालक जाम की समस्या से जूझते रहते हैं. मनेंद्रगढ़ के पार्षद सरजू यादव ने कहा कि "नगर पालिका द्वारा वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पार्क में पालिका की तरप से काम करवाया गया है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर गाड़ी वाहन खड़ा कर शॉपिंग करने चले जाते है."


पुलिस की कार्रवाई से भी लोग बेपरवाह
पुलिस प्रशासन द्वारा बीच-बीच पर कार्रवाई की जाती है. कार्रवाई कर चालान और रसीद भी बनाई जाती है. लेकिन लोगों पर कोई असर नहीं होता है. शहर के प्रमुख मार्गों पर दिन में कई बार यातायात जाम की स्थिति बनती है. शहर की सड़कों पर वाहनों को मनमाने स्थान पर खड़े करना, दुकानों का सामान सड़कों पर जमा रहना और रास्ते के लिए वाहन चालकों को परेशान होते आसानी से देखा जा सकता है. शहर के कई क्षेत्र अतिक्रमण की जद में हैं. जिससे काफी परेशानी होती है.चैंबर व्यापारी के अध्यक्ष पंकज जैन का कहना है कि," नगर पालिका ने पार्किंग व्यवस्था की है. इसके लिए टेंडर होना है."

मनेंद्रगढ़ थाना के एएसआई रामनयन गुप्ता ने कहा कि "अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में दुकानदार और सब्जी विक्रेता सड़कों पर सामान रख देते हैं. इस कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है, जिससे कई बार विवाद और जाम की स्थिति बनती है"

यह भी पढ़ें: CG assembly budget session 2022: राज्यपाल ने अभिभाषण में छत्तीसगढ़ मॉडल को बहुमुखी सफलताओं का प्रतीक बताया


बहरहाल, इन हालातों से राहत के लिए कई बार पुलिस, प्रशासन और नगरपालिका ने अभियान भी चलाया. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. दरअसल शहर के दुकानदार सड़क तक अपना सामान रखते हैं. ज्यादातर दुकानदारों ने नाली के ऊपर या बाहर स्थाई और अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया है. इसके अलावा दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी अपना वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. इस कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है, जिससे कई बार विवाद और जाम की स्थिति बनती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.