कोरिया : पर्यावरण जन जागृति के उदेश्य से हो रहा "रन फॉर ग्रीन कोरिया" कार्यक्रम जिला प्रशासन कोरिया ने आयोजित (townspeople ran fiercely in the Run for Green Koriya ) किया. जिसमें घड़ी चौक से झुमका बोट क्लब (Koriya Jhumka Boat Club) तक मैराथन दौड़ हुई. इसके बाद झुमका बोट क्लब में वृक्षारोपण भी किया गया.
कहां हुआ आयोजन : आपको बता दें कि 14 जुलाई को सुबह 8 बजे बैकुंठपुर स्थित घड़ी चौक से झुमका वोट क्लब तक रन फॉर ग्रीन कोरिया मैराथन दौड़ (Run for Green Koriya Marathon Race) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कोरिया कलेक्टर, कोरिया पुलिस अधीक्षक, बैकुंठपुर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया. दौड़ में बैकुंठपुर शहरवासी एवं बच्चों ने उत्साह से दौड़ लगाई.
क्यों हुआ आयोजन : कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा (Collector Koriya Kuldeep Sharma) ने बताया कि '' इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरिया को हरा भरा रखना है. इसी के साथ आज से कुपोषण से सुपोषण अभियान शुरू किया गया है. जिसमें कुपोषित बच्चों के घर में पांच पौधे लगाए जाएंगे. खासकर मुंनगा और पपीता के पौधे लगाए जाएंगे. समय -समय पर जिला प्रशासन पौधों की मॉनिटरिंग करेगी. इस अभियान की शुरुआत कलेक्टर ने कुपोषित बच्ची अंशिका के घर जाकर उससे ही पौधा लगवाकर की. वहीं बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव ने कहा कि ''कोरिया जिला को हरा भरा बनाना है और कुपोषण को जड़ से मिटाना है.''