गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में समय-समय पर टाइगर देखे जाने के संकेत मिलते रहे हैं, मगर पिछले 2 सालों में पहली बार स्पष्ट रूप से टाइगर देखे जाने की घटना सामने आई है. लोकसभा निर्वाचन के कार्य से लौट रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय और एसडीएम सोनहत सुमन राज को गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में अचानक टाइगर का सामना करना पड़ गया.
उद्यान में जगह-जगह लगे हैं कैमरे
टाइगर बीच रास्ते पर गाड़ी के आगे-आगे 100 मीटर तक चलता रहा, लेकिन गाड़ी की लाइट पड़ते ही वह जंगल की ओर चला गया. इस घटना का वीडियो अधिकारियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वन विभाग की ओर से जंगल में जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं जिसमें राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में टाइगर देखेजाने की पुष्टि हुई है. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर प्रोजेक्ट को लेकर कवायद लंबे समय से की जा रही है. विभाग में भी टाइगर देखे जाने से प्रसन्नता का माहौल है.