कोरिया: पिछले तीनों दिनों से हो रही बारिश के कारण जिले का मौसम खुशनुमा हो गया है. आज भी सुबह से ही तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश का दौर जारी है. हालांकि आंधी और तेज बारिश से जिले के कई क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए हैं. इससे जनकपुर, बहरासी और भरतपुर फीडर में बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है. इसकी वजह से कई गांव और इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं. यहां पिछले कई घंटों से बिजली व्यवस्था ठप है. बिजली विभाग के कर्मचारी दिनरात मरम्मत के काम में जुटे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई ग्राम में मवेशियों की मौत होने की भी खबर है.
अगले 24 घंटे भारी: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, 21 जिलों में अलर्ट
बिजली विभाग के कर्मी तकनीकी खराबी को दूर करने में जुटे
मौसम खराब होते ही भरतपुर ब्लॉक में बिजली गुल होने से क्षेत्रवासियों की धड़कनें बढ़ जाती हैं. बिजली आपूर्ति वाली 33 केवी लाइन जंगल के बीच से गुजरती है. ऐसे में तेज हवाओं और बारिश की वजह से अक्सर बिजली गुल हो जाती है. अभी भी यहां पिछले कई घंटों से अधिकतर इलाकों में पावर सप्लाई ठप है. बिजली विभाग के कर्मी तकनीकी खराबी को दूर करने में दिन-रात लगे हुए हैं.
![Electricity department workers are working to fix the system](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11727521_66.jpg)
कोरिया में तूफान और बारिश से फसलें बर्बाद, भरतपुर ब्लॉक के 84 गांव में ब्लैक आउट
इन पावर ग्रिड पर ज्यादा असर
1. 1.33 kv लाइन केल्हारी से जनकपुर
- तिलोखंन (घाघरा नवाटोला) में महुआ का पेड़ गिरने से 3 स्पैन के तार टूट गए हैं.
- पेड़ गिरने के कारण खेतौली (घाट) में DP से चैनल टूट गया है. 2 इंसुलेटर टूट गया था, जिसे ठीक कर दिया गया है.
2. 11 kv बहरासी फीडर
- ग्राम टीकुरिटोला में 2 LT पोल टूट गया है.
- ग्राम बरेल में 11 kv लाइन का 1 पोल टूट गया है.
- ग्राम मोहन टोला में 11kv लाइन के 2 पोल टूट गए हैं.
- ग्राम मसौरा में 1 एलटी पोल टूट गया है.
3. 11kv भरतपुर फीडर
- जनुआ में 11 kv पोल टूट गया है.