कोरिया: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर (brown sugar) की बिक्री करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से मादक पदार्थ के साथ एक आल्टो कार, मोबाइल सहित लगभग 2 लाख 30 हजार का माल बरामद किया गया है. जिन्हें एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ड्रग्स व नारकोटिक्स के खिलाफ 'निजात अभियान'
कोरिया के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा ड्रग्स व नारकोटिक्स के खिलाफ चलाये जा रहे 'निजात अभियान' (Nizat Abhiyan) को लगातार सफलता मिल रही है. बीते 2 महीनों में अवैध मादक पदार्थो पर सैकड़ों कार्रवाई की गई है. इस दौरान 19 सितंबर 2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति फैजल खान उर्फ विक्की निवासी मनेंद्रगढ़, ओम प्रकाश चौधरी निवासी राजनगर जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) और सुभाष कुजूर उर्फ शिब्बू निवासी मनेंद्रगढ़ एक सफेद रंग की आल्टो कार से घूम-घूम कर मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचते थे.
पुलिस ने बिछाया जाल
मुखबिर की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को मामले की जानकारी दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा गवाहों को ग्राहक बनाकर बात करने और सौदा करने के लिये भेजा गया. आरोपियों द्वारा ब्राउन सुगर का सैंपल दिखाया गया. जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. आरोपियों की तलाशी लेने पर 0.520 ग्राम पुड़िया कागज में लपेटा हुआ, 1 आल्टो कार, 3 पीस मोबाइल जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत लगभग 2,30,000 रुपए है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है.