मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: वन परिक्षेत्र जनकपुर और कुवांरपुर में इन दिनों आदमखोर तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. लगभग 1 महीने के अंतराल में उसने 2 महिलाओं को अपना शिकार बना लिया है. साथ ही एक 8 साल के बच्चे पर भी उसने जानलेवा हमला कर दिया था. यह तो गनीमत थी कि उस हमले में बालक सकुशल है. इतना होने के बाद भी आदमखोर तेंदुए ने आतंक मचाना नहीं छोड़ा. एक पखवाड़े के भीतर ही उसने दो गौवंशो को भी अपना शिकार बना लिया. शनिवार की रात वन परिक्षेत्र कुवांरपुर के पतवाही बीट में भी घुसकर तेंदुए ने 1 गोवंश को अपना शिकार बना लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है.
यह भी पढ़ें: Mcb News: घर के अंदर घुस आया एक भालू, देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़
तेंदुए के आतंक से कांप रहा जनकपुर वनांचल: बीते 1 महीनों में आदमखोर तेंदुए से पूरा वनांचल जनकपुर कांप रहा है. जंगल तो जंगल अब तेंदुए ने रहवासी क्षेत्रों में भी घुसकर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. जिससे लोग अब डर के साए में जीने को मजबूर हैं. तेंदुए लगातार किए जा रहे हमले के बाद वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगवा दिया था, लेकिन वह अब तक पकड़ में नहीं आया है. आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. किरकिरी होते देख वन विभाग ने कांकेर से 4 सदस्यीय टीम को भी बुलाया था. अब तक उनका भी प्रयास विफल है.
गौवंश पर हमला: वहीं स्थानी ग्रामीण रामप्रसाद यादव ने बताया कि "मेरे मवेशी को रात लगभग 2:30 बजे तेंदुए ने हमला कर मार दिया. हम लोग आवाज सुन कर दौरे और देखे कि तेंदुआ ही था. हम लोग उसे गाड़ी से दौड़ाये है." वन रक्षक राजेंद्र सिंह परस्ते ने कहा कि कक्ष क्रमांक पी 1264 में पतवाही के करीब बीती रात तेन्दुआ ने हमला कर के एक मवेशी को मार दिया है. मौके पर देखा गया कि मवेशी के पास तेंदुआ के पंजे के निशान भी है. यह तेंदुआ पतवाही जंगल के आस पास है. ग्रामीणों को जंगल को जाने और रात में घर से बाहर निकलने से मना किया गया है."