कोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वच्छता दीदीयों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि का आवंटन किया है, जिससे उनकी मेहनत का सम्मान उन्हें मिल सके. छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर खरीदी कर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का निर्णय लिया है. वर्मी कंपोस्ट को बनाने वाले स्वच्छता दीदीयों ने मेहनत करते हुए कई क्विटंल वर्मी कंपोस्ट खाद बनाया है. जिसको सरकार ने खूब सराहा और स्वच्छता दीदीयों के लिए प्रोत्साहन राशि आवंटित कर उनका सम्मान बढ़ाया.
चिरमिरी नगर निगम का हाल : नगरपालिका मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर की स्वच्छता दीदीयों को वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए सरकार ने प्रोत्साहन राशि दे दिया है. लेकिन नगर निगम चिरमिरी की स्वच्छता दीदियों को प्रोत्साहन राशि का वितरण नहीं किया गया है. स्वच्छता दीदी रेणु और अमृता सिंह ने बताया कि प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से वे परेशान हैं. पूर्व महापौर डमरू रेड्डी का कहना है कि ''यह भूपेश बघेल सरकार की स्कीम को फेल करने का सोचा समझा षडयंत्र है.''
अधिकारी के दखल के बाद भी राहत नहीं : वहीं चिरमिरी नगर निगम आयुक्त से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि समूह के अध्यक्ष को स्वच्छता दीदियों की प्रोत्साहन राशि दे दी गई है.