कोरिया: अनुविभागीय अधिकारी (SDO) राम प्रसाद चौहान ने जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई और अन्य व्यस्थाओं का अस्पताल में जायजा लिया. डॅाक्टरों को मरीजों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारी ने निर्देश दिए. औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारी को अस्पताल में एक डॉक्टर मौजूद मिला.
पढ़ें: कोरिया : विधायक कामरो ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, डॉक्टरों को दिए निर्देश
दरअसल रविवार की शाम को अनुविभागीय अधिकारी राम प्रसाद चौहान अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. उन्होंने स्टाफ कक्ष, लैब, प्रसव कक्ष, मरीज कक्ष आदि का मौके पर निरीक्षण किया. अस्पताल के भीतर और परिसर में स्वच्छता को परखा गया. इस दौरान अधिकारी ने मरीजों से भी बातचीत कर उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से सुविधाएं चुस्त-दुरुस्त रखने को कहा है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि मरीजों का हरसंभव उपचार जल्द से जल्द दिए जाएं.
कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधा जरूरी
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण हो रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक रखने की जरूरत है. जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान डॉक्टर के न होने की बात सामने आई. लेकिन समय रहते डॉक्टर अस्पताल पहुंच गए थे. अनुविभागीय अधिकारी ने अस्पताल स्टाफ को हिदायत दी है कि सभी सुविधाएं दुरुस्त रखें. ताकि आने वाले वक्त में किसी मरीज को परेशानी का सामना ना करना पड़े.