कोरिया : बिलासपुर से आई एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने कलेक्टर कार्यालय में छापा मारकर कलेक्टर स्टेनो संतोष पांडेय को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा.
प्रार्थी उमेश कुजूर लैब टेक्नीशियन को सरकारी आवास आवंटन कराने के नाम पर स्टेनो संतोष पांडेय ने 30 हजार रुपए की मांग की थी. कुजूर ने कुछ रुपए कम करने की बात कही, लेकिन स्टेनो ने इंकार करते हुए एक मुश्त ही 30 हजार देने को कहा.
प्रार्थी ने बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को दी
9 दिसंबर को प्रार्थी उमेश कुजूर ने स्टेनो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और इसके साथ ही आरोपी स्टेनो से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सबूत के तौर पर दी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और 19 दिसंबर को स्टेनो संताष पांडेय को रुपए देने की बात तय की गई.
पुलिस ने किया स्टेनो को गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बुधवार की देर रात ही हरगांव हाउस में आकर रुक गई. गुरुवार 19 दिसंबर की सुबह कलेक्टर कार्यालय में जाकर जैसे ही उमेश कुजूर ने पैसे दिए और कलेक्टर ऑफिस के स्टेनो संतोष पांडे ने उस पैसे को टेबल की दराज में रखा, उसी समय ACB की टीम ने स्टेनो के चेंबर में घुसकर उसे रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं संतोष पांडेय को न्यायिक हिरासत में भेजा जा गया.