कोरिया: 16वें कलेक्टर के रूप में श्यामलाल धावड़े ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने सत्यनारायण राठौर की जगह पदभार संभाला है. धावड़े इसके पहले बलरामपुर और गरियाबंद के कलेक्टर रह चुके हैं. कोरिया जिले की अगर बात करें तो यहां कांग्रेस की ढाई साल की सरकार में तीन कलेक्टर बदले जा चुके हैं, जिसमें सत्यनारायण राठौर का कार्यकाल एक साल का रहा है. उनसे पहले डोमन सिंह एक साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए थे. जबकि भोस्कर विलास संदीपान केवल चार महीने ही रहे. नए कलेक्टर श्यामलाल धावड़े ने कहा है कि कोविड को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए काम करना और अंतिम छोर तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
राज्य सरकार ने पिछले दिनों बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की थी. इसमें कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यहां से वहां किए गए थे. इसके चलते ही SN राठौर को मंत्रालय भेजा गया है और श्याम धावड़े जिले के नए कलेक्टर बनाए गए हैं. धावड़े ने बुधवार को कोरिया जिले के 16वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया है. धावड़े इससे पहले बलरामपुर जिले के कलेक्टर थे.