ETV Bharat / state

अयोध्या से श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा बैकुंठपुर, जय श्रीराम जय जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा शहर - भगवान श्रीराम

Shree Ram Mandir Pran Pratistha 2024 अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. जनवरी में इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. इस मौके पर श्री राम मंदिर का अक्षत कलश कोरिया के बैकुंठपुर में पहुंचा. Akshat Kalash of RamTemple reaches Baikunthpur

Shree Ram Mandir Pran Pratistha 2024
अयोध्या से श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 1:32 PM IST

अयोध्या से श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश

कोरिया: बैकुंठपुर में अयोध्या से भगवान श्रीराम मंदिर का अक्षत कलश पहुंचा तो पूरा इलाका जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इसने देश में पर्व का रूप ले लिया है. श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा अक्षत कलश कोरिया के बैकुंठपुर पहुंचा. मंगलवार की शाम को अक्षत कलश के पहुंचने पर बैकुंठपुर में गाजे बाजे और आतिशबाजी से इसका स्वागत किया गया.

रामभक्तों की उमड़ी भीड़: बैकुंठपुर में भगवान श्रीराम की कलश यात्रा पहुंचने पर रामभक्तों ने कलश यात्रा का स्वागत किया. बैंड बाजे की धुन पर जय श्री राम के जय जयकार के बीत मंगल आरती गाई गई. कलश का दर्शन करने लोगों की भीड़ जुटी रही. मनेंद्रगढ़ से बैकुंठपुर पहुंचे इस कलश यात्रा का खरवत चौक से लेकर नगर पालिका परिसर में स्वागत किया गया. फिर बैकुंठपुर के राम मंदिर में कलश यात्रा लेकर जाया गया.

अयोध्या में भगवान श्रीराम की कलश यात्रा: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश के विभिन्न राज्यों में न्यौता भेजा जा रहा है. इसके लिए 121 कलश भेजे गए हैं और निमंत्रण दिया गया है. जिनमें से एक अक्षत कलश मंगलवार के दिन बैकुंठपुर में मंगलवार को पहुंचा. यहां प्रेमाबाग श्री राम मंदिर में अक्षत कलश का विधिवत पूजा अर्चना और आरती करने के बाद अन्य शहरों में निमंत्रण देने के लिए कलश यात्रा आगे बढ़ेगी.

"जनवरी तक इन अक्षतों के साथ राम मंदिर और अयोध्या के लिए निमंत्रण जिले के सभी घरों तक पहुंचाया गया. सभी महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, मन्दिरों की कमेटियों, धार्मिक संगठन इसकी तैयारी में जुट गए हैं.": अमित श्रीवास्तव, सदस्य, विश्व हिंदू परिषद

भगवा रंग में रंगा बैकुंठपुर: अयोध्या श्रीराम मंदिर की अक्षत कलश की आरती उतारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. सभी श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे. सभी श्रद्धालुओं ने अक्षत कलश की आरती उतारी. पूरे शहर में जय श्रीराम, जय जय श्रीराम के नारे लग रहे थे. राम मंदिर पहुंचने के बाद अक्षत कलश की विधिवत पूजा अर्चना की गई.

अयोध्या से श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश

कोरिया: बैकुंठपुर में अयोध्या से भगवान श्रीराम मंदिर का अक्षत कलश पहुंचा तो पूरा इलाका जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इसने देश में पर्व का रूप ले लिया है. श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा अक्षत कलश कोरिया के बैकुंठपुर पहुंचा. मंगलवार की शाम को अक्षत कलश के पहुंचने पर बैकुंठपुर में गाजे बाजे और आतिशबाजी से इसका स्वागत किया गया.

रामभक्तों की उमड़ी भीड़: बैकुंठपुर में भगवान श्रीराम की कलश यात्रा पहुंचने पर रामभक्तों ने कलश यात्रा का स्वागत किया. बैंड बाजे की धुन पर जय श्री राम के जय जयकार के बीत मंगल आरती गाई गई. कलश का दर्शन करने लोगों की भीड़ जुटी रही. मनेंद्रगढ़ से बैकुंठपुर पहुंचे इस कलश यात्रा का खरवत चौक से लेकर नगर पालिका परिसर में स्वागत किया गया. फिर बैकुंठपुर के राम मंदिर में कलश यात्रा लेकर जाया गया.

अयोध्या में भगवान श्रीराम की कलश यात्रा: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश के विभिन्न राज्यों में न्यौता भेजा जा रहा है. इसके लिए 121 कलश भेजे गए हैं और निमंत्रण दिया गया है. जिनमें से एक अक्षत कलश मंगलवार के दिन बैकुंठपुर में मंगलवार को पहुंचा. यहां प्रेमाबाग श्री राम मंदिर में अक्षत कलश का विधिवत पूजा अर्चना और आरती करने के बाद अन्य शहरों में निमंत्रण देने के लिए कलश यात्रा आगे बढ़ेगी.

"जनवरी तक इन अक्षतों के साथ राम मंदिर और अयोध्या के लिए निमंत्रण जिले के सभी घरों तक पहुंचाया गया. सभी महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, मन्दिरों की कमेटियों, धार्मिक संगठन इसकी तैयारी में जुट गए हैं.": अमित श्रीवास्तव, सदस्य, विश्व हिंदू परिषद

भगवा रंग में रंगा बैकुंठपुर: अयोध्या श्रीराम मंदिर की अक्षत कलश की आरती उतारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. सभी श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे. सभी श्रद्धालुओं ने अक्षत कलश की आरती उतारी. पूरे शहर में जय श्रीराम, जय जय श्रीराम के नारे लग रहे थे. राम मंदिर पहुंचने के बाद अक्षत कलश की विधिवत पूजा अर्चना की गई.

Last Updated : Dec 13, 2023, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.