कोरिया: मनेद्रगढ़ ब्लॉक से गांव को जोड़ने वाली कई सड़के जर्जर स्थिति में हैं. कई सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोगों का चलना तक मुश्किल है. बंजी गांव से पटेल पारा जाने वाले सड़क जगह-जगह खराब होने से आवागमन करने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी यह सड़क साल भर तो ठीक रही, लेकिन जैसे ही पहली बारिश का मौसम आया स्थिति बेहद खराब हो गई है.
पटेल पारा की सड़क का निर्माण 5 साल पहले हुआ था. लेकिन निर्माण के साल भर के बाद ही गुणवत्ता की पोल खुल गई थी. ग्रामीणों ने कई बार लिखित में अधिकारियों को जर्जर सड़क से अवगत कराया है, लेकिन अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई है. सड़क को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े अधिकारी भी फिलहाल कुछ कहने को तैयार नहीं हैं. मजबूर ग्रामीणों के पास इसी जर्जर सड़क का सहारा है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: 10 किलो का IED बरामद, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज
दुर्घटना को बुलावा
लगभग 5 साल पहले बनी इस सड़क की अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है. बंजी ग्राम से पटेल पारा जाने वाली सड़क जर्जर हालत में है. ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपनी परेशानी से अवगत कराया है. विकल्प की कमी के कारण ग्रामीणों को इसी सड़क का उपयोग करना पड़ रहा है. सड़क पूर्व से ही जर्जर है. ऐसे में बरसात के दिनों में हालात अधिक खराब हो गए हैं. ग्रामीण कई बार दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं. इस सड़क पर आवागमन खतरे से खाली नहीं है.