कोरिया: केल्हारी वनमंडल (kelhari forest division) के जंगल में 7 हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया. बीती रात ग्राम श्रीरामपुर के प्राथमिक स्कूल के पास से गुजर रहे हाथियों के झुंड ने एक मकान को गिरा दिया. घटना के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों के झुंड को खदेड़ा तब जाकर हाथियों का दल जंगल की ओर भाग गया.
वन विभाग के अनुसार हाथी अभी इसी जंगल में डटे हुए हैं. केल्हारी वनमंडल के जंगल में पहुंचे हाथियों के दल पर अब वन विभाग हाथियों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. वन विभाग के अनुसार हाथी अभी इसी जंगल में डटे हुए हैं. ग्रामीणों को सजग रहने की अपील भी वन विभाग कर रहे हैं. हाथियों के दोबारा लौटने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है. वनकर्मियों की एक टीम बनाकर उन्हें हाथी से कुछ दूरी पर तैनात कर दिया गया.
गंगरेल डूबान क्षेत्र में चार दंतैल हाथियों की आमद से दहशत में ग्रामीण, डेरा डाले हुए हैं गजराज
वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल नहीं जाने की अपील की है. महुआ, अनाज को सुरक्षित रखने का सुझाव भी दिया है. क्योंकि इसी लालच में हाथी मकान तोड़ देते हैं. जिले के लगातार हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बरकरार है. बीच बीच में बस्तियों के आस पास भी पहुंचकर ग्रामीणों का काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं.