कोरिया: सोनहत ब्लॉक के अकलासरई ग्राम पंचायत के सचिव और उसके एक अन्य साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार कर लिया है. अकलासरई की रहने वाली एक महिला ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सलाखों के पीछे
दोनों के भेजा गया जेल
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अकलासरई ग्राम पंचायत के सचिव लक्ष्मी नारायण कुर्रे अपने एक साथी किशुन सूर्यवंशी के साथ 7 जनवरी को रात 10 बजे अमरा गांव की महिला को घर में अकेला पाकर उसके घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. महिला के शोर मचाने पर दोनों भाग खड़े हुए थे. वारदात के दूसरे दिन महिला ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट लिखाई थी.
![Secretary of Gram Panchayat and his partner accused of rape in koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-01-dushkaram-photo-cgc10075_10012021191443_1001f_1610286283_583.jpg)
सामान देने की बात कहकर घर में घुसा
आरोपी वर्तमान में अकलासरई पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ है. पीड़ित महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी उसके घर में कुछ सामान देने की बात कहकर आया था. तब घर में वो अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर सचिव और उसके साथी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.