ETV Bharat / state

कोरियाः चिंतन दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड शिविर का आयोजन - कोरिया न्यूज

स्काउट गाइड के जन्म दाता के जन्म दिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया.

Scout Guide Program organized in Korea
स्काउट गाइड शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:34 PM IST

कोरियाः भरतपुर के ग्राम रामगढ़ के विन्नी हाई स्कूल में जिला स्तरीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया. स्काउट दिवस 'चिंतन दिवस' के रूप में मनाया गया. इस दौरान स्काउट गाइड के बच्चों ने विश्व बंधुत्व का संदेश दिया.

स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया स्काउट गाइड

स्काउट गाइड के जन्म दाता के जन्म दिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया. अतिथियों ने लार्ड वेडेन पावेल की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया. प्रशिक्षक ने लार्ड वेडेन पावेल के व्यक्तित्व पर चर्चा की. प्रशिक्षक ने कहा स्काउड-गाइड की नींव रखने वाले की याद हमारे बीच सदैव बनी रहेगी. यह ऐसा प्रशिक्षण होता है जो हर हालात में जीने की कला सिखाता है. बिन बर्तन भोजन तैयार करना, रस्सी का पुल बनाना, कैंप लगाना और आपदा में फंसे पीड़ितों को कैसे बचाया जाए यह सारा हुनर इसी में सिखाया जाता है.

-मनेंद्रगढ़ में हेलो कार्यक्रम की शुरुआत, साइकिलिंग कर घर-घर पहुंच रहे अधिकारी

अतिथियों का हुआ स्वागत

स्काउड-गाइड का प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थी अनुशासन का पूरी तरह से पालन करते हैं. कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथि गण रविप्रताप सिंह, अवधेश सिंह, विनीत सिंह, हीरा लाल यादव, लल्ली बाई सरपंच, मानसिंह और मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया. मानसिंह और स्काउट मास्टर ने अपने उद्बोधन में स्काउट गाइड के बारे में विस्तार से बताया.

कोरियाः भरतपुर के ग्राम रामगढ़ के विन्नी हाई स्कूल में जिला स्तरीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया. स्काउट दिवस 'चिंतन दिवस' के रूप में मनाया गया. इस दौरान स्काउट गाइड के बच्चों ने विश्व बंधुत्व का संदेश दिया.

स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया स्काउट गाइड

स्काउट गाइड के जन्म दाता के जन्म दिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया. अतिथियों ने लार्ड वेडेन पावेल की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया. प्रशिक्षक ने लार्ड वेडेन पावेल के व्यक्तित्व पर चर्चा की. प्रशिक्षक ने कहा स्काउड-गाइड की नींव रखने वाले की याद हमारे बीच सदैव बनी रहेगी. यह ऐसा प्रशिक्षण होता है जो हर हालात में जीने की कला सिखाता है. बिन बर्तन भोजन तैयार करना, रस्सी का पुल बनाना, कैंप लगाना और आपदा में फंसे पीड़ितों को कैसे बचाया जाए यह सारा हुनर इसी में सिखाया जाता है.

-मनेंद्रगढ़ में हेलो कार्यक्रम की शुरुआत, साइकिलिंग कर घर-घर पहुंच रहे अधिकारी

अतिथियों का हुआ स्वागत

स्काउड-गाइड का प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थी अनुशासन का पूरी तरह से पालन करते हैं. कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथि गण रविप्रताप सिंह, अवधेश सिंह, विनीत सिंह, हीरा लाल यादव, लल्ली बाई सरपंच, मानसिंह और मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया. मानसिंह और स्काउट मास्टर ने अपने उद्बोधन में स्काउट गाइड के बारे में विस्तार से बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.