एमसीबी: मोर आवास मोर अधिकार के लिए भाजपा ने एमसीबी जिले में भी प्रदर्शन किया. पूर्व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. भाजपा नेता और कार्यकर्ता केल्हारी एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे.
''नहीं किया वादा पूरा'' : राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि ''भूपेश बघेल की सरकार ने 36 घोषणा की थी. ये केवल घोषणा ही रह गई है. उन्होंने कहा था 300 रुपए वृद्धा पेंशन को हम 1000 रुपए करेंगे. भूपेश सरकार ने बुजुर्गों से झूठ बोला है. आज तक सरकार ने रुपए नहीं दिया. यह सरकार शराबबंदी का वादा करके सरकार में आई थी. 100 दिन में हम शराबबंदी करेंगे. लेकिन 4 साल हो गए. आज तक शराबबंदी नहीं हुई. यह सरकार झूठ बोलती है.''
गुलाब कमरो के डांस पर कसा तंज : सरोज पाण्डेय ने गुलाब कमरो पर भी तंज कसा है. उन्होंने स्थानीय विधायक गुलाब कमरो को नाचने वाला विधायक बताया. सरोज पांडे ने कहा कि ''इनके साथ एसडीएम कलेक्टर प्रशासन भी नाचता है. इस सरकार में मदारियों का पूरा का पूरा मजमा लगा हुआ है. मैं यह पूछती हूं जनता का काम कब करेंगे.''
ये भी पढ़ें- एमसीबी में एडवेंचर पार्क बनाने के लिए जिला प्रशासन की बैठक
सीएम भूपेश पर बोला हमला : सरोज पांडेय ने कहा कि '' देश के प्रधानमंत्री ने मोर आवास मोर अधिकार के तहत 60% की राशि भेजी. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उस राशि का उपयोग ना करके वापस भेजा. उन्होंने कहा कि हमारे पास 40% राशि नहीं है. इन गरीबों के न्याय के लिए भारतीय जनता पार्टी सड़क पर है.''
सरोज पांडेय ने यह भी कहा कि '' कांग्रेस का महा अधिवेशन करा रहे हैं. पांच सितारा होटल की व्यवस्थाओं को डेलिगेशन को दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ये जरूर पूछना चाहती है कि छत्तीसगढ़ की जनता के पैसे का उपयोग कर लोगों का स्वागत तो कर रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता की समस्याओं पर कब ध्यान जाएगा. जो उन्होंने घोषणा पत्र में लिखा, उस पर अमल नहींं हुआ है. अगर वह उस पर अमल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी चाहें तो चौक चौराहों पर आम जनता से चर्चा कर लें. उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात क्यों किया. भारतीय जनता पार्टी लगातार पूछती रहेगी.''