कोरियाः सरगुजा संभाग के कमिश्नर इमिल लकड़ा और आईजी रतनलाल डांगी ने मंगलवार को कोरिया जिले का दौरा किए. उन्होंने कहा कि विश्व में संकट का समय है, जिससे लड़ने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए जा रहा है और कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से लड़ने के लिए सिर्फ सावधानी और सतर्कता ही बचाव का रास्ता है.
दरअसल, पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए धारा 144 लागू किया गया है, इस दौरान कई बार पुलिस के बर्बरता वाले वीडियो वायरल हो रहे है, लेकिन सरगुजा संगभाग में एक भी ऐसी शिकायत नहीं आई है, जो बहुत ही सरहानीय है. संभाग में पुलिस दिन रात सेवा लोगों की मदद कर रही है.
सेवा में जुटी स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम
आईजी डांगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के जवान आम जनता की सेवा में लगातार जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है. पुलिस लगातार 24 घंटे बार्डर पर लगी है और दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों को भी जरुरत के समान और दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से घरों में रहने के लिए बार-बार अपील कर रही है. उन्होंने कहा- इस दौरान उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, सभी तरह की दैनिक उपयोगी चीजें आसानी से मिलती रहेगी.