कोरिया : मंत्री अमरजीत भगत के नगर पंचायत झगराखंड दौरे से पहले की वो तस्वीर सामने आई है, जिसमें सालों से खराब पड़ी सड़क की खानापूर्ति की जा रही है. ये सड़क सालों से जर्जर थी, जिसे मंत्री के दौरे से पहले चकाचक किया जा रहा है.
दरअसल, वहां के निवासियों का आरोप है कि, 'ये सड़क कई साल से जर्जर थी. कई बार आवेदन देने के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं की गई. खराब सड़क की वजह से अक्सर कोई न कोई हादसे का शिकार होता रहता था. इसकी मरम्मत मंत्री के आगमन को देखते हुए कराई जा रही है'.
पढ़ें : BIG NEWS: डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में बनेगा विशेष कानून
लोगों का यह भी आरोप है कि, 'जिन गड्ढ़ों को भरा जा रहा है. वो नाममात्र की भरपाई है, जो बारिश होते ही लोगों के लिए और आफत बन जाएगी'.