ETV Bharat / state

मंत्री अमरजीत के आने से पहले सड़क की खानापूर्ति, कहीं ग्रामीणों के लिए मुसीबत न बन जाए - amrjeet bhagat visit koriya

लोगों का यह भी आरोप है कि, 'जिन गड्ढ़ों को भरा जा रहा है. वो नाममात्र की भरपाई है, जो बारिश होते ही लोगों के लिए और आफत बन जाएगी'.

मंत्री अमरजीत का कोरिया दौरा
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 9:18 PM IST

कोरिया : मंत्री अमरजीत भगत के नगर पंचायत झगराखंड दौरे से पहले की वो तस्वीर सामने आई है, जिसमें सालों से खराब पड़ी सड़क की खानापूर्ति की जा रही है. ये सड़क सालों से जर्जर थी, जिसे मंत्री के दौरे से पहले चकाचक किया जा रहा है.

मंत्री अमरजीत का कोरिया दौरा

दरअसल, वहां के निवासियों का आरोप है कि, 'ये सड़क कई साल से जर्जर थी. कई बार आवेदन देने के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं की गई. खराब सड़क की वजह से अक्सर कोई न कोई हादसे का शिकार होता रहता था. इसकी मरम्मत मंत्री के आगमन को देखते हुए कराई जा रही है'.

पढ़ें : BIG NEWS: डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में बनेगा विशेष कानून

लोगों का यह भी आरोप है कि, 'जिन गड्ढ़ों को भरा जा रहा है. वो नाममात्र की भरपाई है, जो बारिश होते ही लोगों के लिए और आफत बन जाएगी'.

कोरिया : मंत्री अमरजीत भगत के नगर पंचायत झगराखंड दौरे से पहले की वो तस्वीर सामने आई है, जिसमें सालों से खराब पड़ी सड़क की खानापूर्ति की जा रही है. ये सड़क सालों से जर्जर थी, जिसे मंत्री के दौरे से पहले चकाचक किया जा रहा है.

मंत्री अमरजीत का कोरिया दौरा

दरअसल, वहां के निवासियों का आरोप है कि, 'ये सड़क कई साल से जर्जर थी. कई बार आवेदन देने के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं की गई. खराब सड़क की वजह से अक्सर कोई न कोई हादसे का शिकार होता रहता था. इसकी मरम्मत मंत्री के आगमन को देखते हुए कराई जा रही है'.

पढ़ें : BIG NEWS: डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में बनेगा विशेष कानून

लोगों का यह भी आरोप है कि, 'जिन गड्ढ़ों को भरा जा रहा है. वो नाममात्र की भरपाई है, जो बारिश होते ही लोगों के लिए और आफत बन जाएगी'.

Intro:जहाँ जहाँ संतन के पाव पड़े वहाँ वहाँ हॉत कल्याण ।
जी हा ये कोरिया जिले के नगर पंचायत झगराखण्ड की सच्चाई जहाँ मंत्री जी आने के पहले सड़को पर लीपा पोती की जा रही है
Body:Vo 1: कोरिया जिले की विधानसभा मनेन्द्रगढ़ के नगर पंचायत झगराखण्ड में आज मंत्री अमरजीत भगत का आगमन हो रहा है उनके आगमन पूर्व यहाँ की गड्ढे नुमा सड़को को लीपापोती कर चमकाया जा रहा है
बाइट : जनता
Vo2 : पूरी बारिश में यहा के नागरिक पंचायत के अध्यक्ष और cmo को जनता बोलते रहे लेकिन उनको कभी गड्ढे नज़र नही आये और आज जिस तरह इन गड्डों को भरा जा रहा है वो भी किसी की जान आफत में डालने के अलावा कुछ नही
बाइट : अध्यक्ष

Conclusion:Fvo : बारिश के मौसम में मुरुम की जगह मट्टी से रोड को समतल की जा रहा है जिससे एक बार बारिश होने से फिसलन की संभावना बन जाएगी और जनता दुर्घटना का शिकार होगी लेकिन इस बात से बेखबर मंत्री जी को खुश करने में सारा अमला लगा हुआ है
Last Updated : Sep 9, 2019, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.