कोरिया: जिले में कई दिनों से खाने के सामानों में मिलावट और एक्सपायरी सामानों की बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रही थीं. कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम ने दो नामी किराना दुकान पर छापामार कार्रवाई की है. दोनों दुकानों से लाखों रुपए की एक्सपायरी सामान जब्त की गई है. इस बीच बड़ी खबर ये है कि एक दुकान से उत्तराखंड सरकार के खाद्य योजना के तहत बांटे जाने वाले चना दाल के पैकेट बरामद किए गए हैं.
लोग लगातार शिकायत कर रहे थे कि बैकुंठपुर के दो नामी दुकानदार एक्सपायरी सामानों को धड़ल्ले से बेच रहे हैं. बुधवार को खाद्य और औषधि विभाग ने दोनों दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर के फव्वारा चौक में फिरोज किराना स्टोर में औषधि विभाग ने दबिश दी, तब पता चला कि फिरोज किराना स्टोर के संचालक लगभग तीन से चार लाख की एक्सपायरी समान रखे हुए हैं.
दुकान संचालक खुद ही एक्सपायरी सामानों की नई पैकिंग कर उनका डेट बदलकर बेच रहे थे. खाद्य विभाग ने सभी सामानों को सील कर अपने पास रख लिया है. वहीं दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि सभी एक्सपायरी सामानों को हटाकर इसकी जानकारी औषधि विभाग को दें, जिसके बाद ही दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं दूसरी दुकान के गोडाउन से खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने 5 से 6 लाख तक की एक्सपायरी सामान जब्त की है. औषधि विभाग निरीक्षक ने पुलिस बुलाकर दुकान को सीज करने की कार्रवाई की.
बड़ा सवाल ये है कि उत्तराखंड के सरकारी योजना के दाल की पैकेट छत्तीसगढ़ कैसे पहुंची और आगे इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी.