कोरियाः बैकुंठपुर में गुरुवार को शासन की पीडीएस राशन वितरण के तहत हितग्राहियों को राशन कार्ड का बांटा गया. इस मौके पर क्षेत्र के विधायक अंबिका सिंहदेव सहित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल भी मौजूद रहे.
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया. जिससे गरीब परिवार पीडीएस व्यवस्था का लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गरीबी रेखा से ऊपर सभी वर्गों को 10 रुपये किलोग्राम दर से राशन दिया जायेगा.