कोरिया: अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण समिति के मार्गदर्शन में रविवार को रथ यात्रा निकाली गई. श्री राम रथ यात्रा बैकुंठपुर के बालमंदिर में पूजा अर्चना कर निकाली गई. रथ यात्रा में रामभक्तों ने श्रीराम भगवान का जयकारा लगाते हुए रथ यात्रा को नगर के कचहरी पारा से बाईसागर, डबरीपारा, चिरिमिरी चौक, घड़ीचौक से प्रेमाबाग कॉलोनी होते हुए नगर भ्रमण किया. प्रेमाबाग मंदिर परिसर में रथयात्रा का समापन किया गया.
रथ यात्रा के माध्यम से नगरवासीयों को राम मंदिर निर्माण के लिए स्वेच्छा दान के लिए जागरूक किया गया. साथ ही भजन मंडली, प्रभात फेरी और विभिन्न स्थलों पर रामकथा का आयोजन कर लोगों में निधि संग्रह की जानकारी घर -घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसके बाद आगे निधि सहयोग के लिए आगामी 31 जनवरी और 1 फरवरी को सभी क्षेत्रों में श्री राम भक्त टोली के माध्यम से प्रत्येक घर-घर कूपन ले कर जाया जाएगा.मंदिर निर्माण के लिए यथा शक्ति सहयोग लिए जाने की योजना है.
पढ़ें: राम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण समिति ने निकाली रथ यात्रा
कई जिलों में हो रहा आयोजन
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रैली आय़ोजित की जा रही है. भारी संख्या में राम भक्त मंदिर के लिए धन इक्कठा कर रहे हैं. कोरबा, सूरजपुर, बालोद, बस्तर जैसे कई जिलों में आयोजन किए जा चुके हैं.