कोरिया: अजगर का नाम सुनते ही जेहन में शातिर शिकारी की तस्वीर उभर आती है. अजगर अपने शिकार के पास पहले आराम से पहुंचता है और फिर पलक झपकते ही हमला कर उसे निगल जाता है. ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के नागपुर से लगे गांव में सामने आया है.
अजगर ने एक ग्रामीण के पालतू तीन खरगोशों को निवाला बनाते हुए निगल लिया. इसी बीच ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
वन विभाग के अफसर और ग्रामीणों की मदद से तीनों खरगोशों को अजगर के पेट से बाहर निकाला गया. इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया.