कोरिया: बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान किसानों पर हो रहे अत्याचार और भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर हल्ला बोला गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.
किसानों को हो रही तमाम समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया है. राजधानी रायपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने धरना में शामिल होकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने खेती-किसानी, धान खरीदी और किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. राजधानी में हुए प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को सवालों पर घेरा है. प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
पढ़ें-किसान आत्महत्या पर BJP की सियासत, प्रदर्शन कर सरकार को घेरने की कोशिश
पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने कहा कि भाजपा भूपेश सरकार की दमनकारी नीति के कारण सड़क में उतरी है. कांग्रेस के नेता और वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री और कोरिया प्रभारी मंत्री ने जो बयान दिया है, वह निन्दनीय है. रेप को लेकर दिए गए बयान के लिए मंत्री को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्ण बिहारी जयसवाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े, जिला उपाध्यक्ष शैलश शिवहरे, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा कामता नाथ,पूर्व नपाध्यक्ष चर्चा राजेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुनीता कुर्रे, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह ,बैकुण्ठपुर मंडल अध्यक्ष भानु पाल,चर्चा मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु मुदली, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष साहू, सलका मंडल अध्यक्ष गोपाल राजवाड़े, जिलाकार्यालय प्रमुख तीरथ राजवाड़े, मंडल उपाध्यक्ष विपिन बिहारी जयसवाल और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता माैजूद रहे.