कोरिया: जिले में कोविड वैक्सीन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर एस एन राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कलेक्टर राठौर ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश सीएमएचओ को दिए. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की बात भी कही.
सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा द्वारा बैठक में सभी विकासखण्डों के स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्लॉक स्तर पर पहले से तैयारी रखने के निर्देश दिए गए और जिला प्रशासन के सभी विभागों को परस्पर सहयोग करने की अपील की गई.
कलेक्टर ने ली उपलब्ध संसाधनों की जानकारी
कलेक्टर एस एन राठौर ने सीएमएचओ से उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली. सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि शासकीय और निजी क्षेत्र से कोविड नियंत्रण के कार्यों में संलग्न स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या कुल 2 हजार 984 है. उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में वैक्सीन के रखरखाव के लिए कुल 19 कोल्ड चेन पॉइंट्स हैं और 07 कोल्ड चेन पॉइंट्स प्रस्तावित हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हिन्दुत्व कार्ड: पहले 'गाय' और अब 'राम' के नाम पर सियासत !
कलेक्टर एस एन राठौर ने बैठक में कोरोना वैक्सीन के संधारण के लिए सभी कोल्ड चेन पॉइंट में बिजली की उपलब्धता निरंतर और निर्बाध रूप से सुनिचित करने के निर्देश दिए. रामगढ़ और कोटाडोल स्थित पीएचसी में बिजली आपूर्ति के लिए क्रेडा की सहायता से सोलर यूनिट के जरिए विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना वैक्सीन की गाइडलाइन के अनुरूप काम किया जाएगा. साथ ही जरूरत के मुताबिक पुलिस-प्रशासन एवं अन्य विभागों की भी सहायता ली जाएगी.