ETV Bharat / state

koriya latest news: कोरिया में कोविड के नए वैरिएंट से निपटने की तैयारी पूरी - Preparations are complete to deal

पूरे देश में कोविड के नए वैरिएंट New variant of covid BF 7 ने चिंता बढ़ा दी है. चाइना में करोड़ों की संख्या में केस आने के बाद भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों को तैयार रहने का अलर्ट जारी किया है. राज्यों ने भी निर्देश के बाद तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु किया Preparations are complete to deal with new variant of covid है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोविड के नए वैरिएंट से निपटने की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है. कोरिया जिले के Dedicated Covid Hospital में भी Collector Vinay Kumar Langeh की निगरानी में mock drill हुआ. Koriya latest news

Inspection of covid Hospital in Koriya
कोरिया में कोविड अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 4:43 PM IST

कोरिया : New variant of covid BF 7 संक्रमण के खतरे को देखते हुए बचाव के लिए Indian government ने निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद राज्य शासन ने सभी जिलों में कोविड प्रबंधन की आवश्यक तैयारी करने और कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल का मॉक-ड्रिल करने के निर्देश दिये थे. इसी क्रम में Covid Treatment Hospital Kanchanpur बैकुंठपुर में सुबह 10.30 बजे मॉक ड्रिल आयोजित की गई. जिसमें स्वास्थ्य अमले ने कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और क्रियाशीलता का परीक्षण Preparations are complete to deal with new variant of covid किया.

कलेक्टर ने की मॉनिटरिंग : Collector Vinay Kumar Langeh खुद इस पूरी डेडिकेटेड mock drill में मौजूद रहे और अपने सामने सभी मेडिकल उपकरणों वेंटीलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया. इस दौरान CMHO Dr RS Senger और DPM डॉ प्रिंस जायसवाल को निर्देशित किया कि सभी उपकरण क्रियाशील रहें. पूर्व में कोविड प्रबंधन में ड्यूटी कर चुकी मेडिकल टीम भी तैयार रहे. हर परिस्थिति के लिए तैयारी सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने कहा कि संधारण योग्य उपकरणों का परीक्षण और सुधार सुनिश्चित करें. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ सेंट्रल हॉस्पिटल में कोविड को लेकर अलर्ट

कोरिया और MCB जिले में कैसी है तैयारी : कोरिया और MCB जिले को मिलाकर कुल बिस्तर 572 बेड उपलब्ध हैं. जिसमें आईसीयू के लिए 53, एचडीयू के लिए 8, आईसीयू और एचडीयू के अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त 253, सामान्य 258 बिस्तर शामिल हैं. साथ ही बच्चों के लिए आईसीयू के 53 में से 27 बिस्तर उपलब्ध हैं . जिले में पर्याप्त मात्रा में उपकरण भी तैयार हैं. जिसमें 48 वेंटीलेटर व्यस्कों को लिए, 7 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर, 36 मल्टी पैरामानिटर, 716 ऑक्सीजन सिलिंडर जंबो, 311 ऑक्सीजन छोटे सिलिंडर, 298 ऑक्सीजन कान्सेंट्रेर, एक्स-रे, 10 इंफ्यूजन मशीन एवं 10 इंफ्यूजन पंप शामिल हैं. कोविड हॉस्पिटल परिसर बैकुंठपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, जिसकी क्षमता 500 एलपीएम है. District Hospital Baikunthpur में भी 1000 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना की गई है.

कोरिया : New variant of covid BF 7 संक्रमण के खतरे को देखते हुए बचाव के लिए Indian government ने निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद राज्य शासन ने सभी जिलों में कोविड प्रबंधन की आवश्यक तैयारी करने और कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल का मॉक-ड्रिल करने के निर्देश दिये थे. इसी क्रम में Covid Treatment Hospital Kanchanpur बैकुंठपुर में सुबह 10.30 बजे मॉक ड्रिल आयोजित की गई. जिसमें स्वास्थ्य अमले ने कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और क्रियाशीलता का परीक्षण Preparations are complete to deal with new variant of covid किया.

कलेक्टर ने की मॉनिटरिंग : Collector Vinay Kumar Langeh खुद इस पूरी डेडिकेटेड mock drill में मौजूद रहे और अपने सामने सभी मेडिकल उपकरणों वेंटीलेटर, मल्टी पैरामॉनिटर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया. इस दौरान CMHO Dr RS Senger और DPM डॉ प्रिंस जायसवाल को निर्देशित किया कि सभी उपकरण क्रियाशील रहें. पूर्व में कोविड प्रबंधन में ड्यूटी कर चुकी मेडिकल टीम भी तैयार रहे. हर परिस्थिति के लिए तैयारी सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने कहा कि संधारण योग्य उपकरणों का परीक्षण और सुधार सुनिश्चित करें. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ सेंट्रल हॉस्पिटल में कोविड को लेकर अलर्ट

कोरिया और MCB जिले में कैसी है तैयारी : कोरिया और MCB जिले को मिलाकर कुल बिस्तर 572 बेड उपलब्ध हैं. जिसमें आईसीयू के लिए 53, एचडीयू के लिए 8, आईसीयू और एचडीयू के अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त 253, सामान्य 258 बिस्तर शामिल हैं. साथ ही बच्चों के लिए आईसीयू के 53 में से 27 बिस्तर उपलब्ध हैं . जिले में पर्याप्त मात्रा में उपकरण भी तैयार हैं. जिसमें 48 वेंटीलेटर व्यस्कों को लिए, 7 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर, 36 मल्टी पैरामानिटर, 716 ऑक्सीजन सिलिंडर जंबो, 311 ऑक्सीजन छोटे सिलिंडर, 298 ऑक्सीजन कान्सेंट्रेर, एक्स-रे, 10 इंफ्यूजन मशीन एवं 10 इंफ्यूजन पंप शामिल हैं. कोविड हॉस्पिटल परिसर बैकुंठपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है, जिसकी क्षमता 500 एलपीएम है. District Hospital Baikunthpur में भी 1000 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.