ETV Bharat / state

झुमका जल महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी, कलेक्टर ने कर्मचारियों को दिए निर्देश

Jhumka Jal Mahotsav 2024 कोरिया जिले का झुमका जल महोत्सव साल दर साल नए आयाम छू रहा है. इस बार भी प्रशासन महोत्सव को लेकर तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन ने झुमका महोत्सव के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया.

Jhumka Jal Mahotsav
झुमका जल महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:54 PM IST

झुमका जल महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी

कोरिया : झुमका जल महोत्सव को लेकर जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जिला पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक ली. बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले साल की ही तरह इस साल भी झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. कलेक्टर ने इस दौरान झुमका जल महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर को तत्काल साफ-सफाई करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कर्मचारियों को दिए निर्देश : स्थल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर लंगेह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मंच सज्जा, रैम्प का काम समय पर करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बेरिकेड्स, मंच सज्जा, लाइट, एलईडी, पीने की पानी, सुलभ शौचालय, आमंत्रण कार्ड, प्रवेश पत्र, बैनर, पोस्टर समेत अतिविशिष्ट लोगों की अगुवानी, रुकने, ठहरने, भोजन व्यवस्था की कार्ययोजना बनाने को कहा है. वहीं सुरक्षा सहित कार्यक्रम स्थल पर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है.

झुमका महोत्सव भव्य करने की तैयारी : कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि झुमका जल महोत्सव का आयोजन भव्य हो, इसके लिए तैयारियां अच्छे से की जाए. जानकारी के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गीत, नृत्य, पेंटिंग कलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. झुमका जल महोत्सव स्थल पर शासन की योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि जिलेवासियों को सरकार की योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी मिल सके.साथ ही स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को मंच भी दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रण भेजा जाएगा.

दो दिवसीय होगा आयोजन : फरवरी के प्रथम सप्ताह में 1 से 2 फरवरी के बीच दो दिवसीय झुमका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जिला प्रशासन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा.

35 साल से चाय पर जिंदा है महिला,जानिए क्या है वजह ?
कोरिया के जिला अस्पताल में छुट्टी पर जूनियर डॉक्टर्स, मरीजों की बढ़ी परेशानी
कोरिया के धान खरीदी केंद्र पर किसानों से वसूली का आरोप

झुमका जल महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी

कोरिया : झुमका जल महोत्सव को लेकर जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जिला पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक ली. बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले साल की ही तरह इस साल भी झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. कलेक्टर ने इस दौरान झुमका जल महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर को तत्काल साफ-सफाई करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कर्मचारियों को दिए निर्देश : स्थल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर लंगेह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मंच सज्जा, रैम्प का काम समय पर करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बेरिकेड्स, मंच सज्जा, लाइट, एलईडी, पीने की पानी, सुलभ शौचालय, आमंत्रण कार्ड, प्रवेश पत्र, बैनर, पोस्टर समेत अतिविशिष्ट लोगों की अगुवानी, रुकने, ठहरने, भोजन व्यवस्था की कार्ययोजना बनाने को कहा है. वहीं सुरक्षा सहित कार्यक्रम स्थल पर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है.

झुमका महोत्सव भव्य करने की तैयारी : कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि झुमका जल महोत्सव का आयोजन भव्य हो, इसके लिए तैयारियां अच्छे से की जाए. जानकारी के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गीत, नृत्य, पेंटिंग कलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. झुमका जल महोत्सव स्थल पर शासन की योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि जिलेवासियों को सरकार की योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी मिल सके.साथ ही स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को मंच भी दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रण भेजा जाएगा.

दो दिवसीय होगा आयोजन : फरवरी के प्रथम सप्ताह में 1 से 2 फरवरी के बीच दो दिवसीय झुमका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जिला प्रशासन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा.

35 साल से चाय पर जिंदा है महिला,जानिए क्या है वजह ?
कोरिया के जिला अस्पताल में छुट्टी पर जूनियर डॉक्टर्स, मरीजों की बढ़ी परेशानी
कोरिया के धान खरीदी केंद्र पर किसानों से वसूली का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.