ETV Bharat / state

दुष्कर्म का आरोपी पुलिसवाला अस्पताल से हुआ फरार - कोरिया रेप केस

सोनहत थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने पुलिसकर्मी अमित गुप्ता के ऊपर रेप के आरोप लगाये थे. देर शाम पुलिसकर्मी ने जहर खा लिया, उसे प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में भर्ती कराया गया था. जहां से आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

accused of rape escaped from hospital
रेप का आरोपी फरार
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 1:29 AM IST

कोरिया: जिला अस्पताल से पेशाब का बहना बना कर रेप का आरोपी अस्पताल से भाग गया. जबकि, उसकी निगरानी में दो-दो पुलिसकर्मी तैनात थे. आरोपी का नाम अमित गुप्ता है, जो रामगढ़ चौकी में बतौर पुलिसकर्मी पदस्थ था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है. आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. खबर लिखे जाने तक फरार आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है.

सोनहत थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने पुलिसकर्मी अमित गुप्ता के ऊपर रेप के आरोप लगाए थे. गुरुवार को ही उसके खिलाफ सोनहत थाना में अपराध दर्ज किया गया. देर शाम पुलिसकर्मी ने जहर खा लिया, उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था.

accused of rape escaped from hospital
थाना सोनहत

पढ़ें-6 घंटे के अंदर हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार की सुबह वार्ड में भर्ती मरीजों ने अस्पताल स्टाफ को जानकारी दी कि आरोपी भाग खड़ा हुआ है. जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज को पुलिस खंगाल रही है.अस्पताल में भर्ती आरोपी को सभाकक्ष में बनाए गए नए वार्ड के बेड नं. 40 पर रखा गया था. उसकी सुरक्षा में दो पुलिस कर्मी तैनात थे. तड़के करीब 4 बजे उसने वॉशरूम जाने का बहाना बनाया, वार्ड के बाहर निकल कर बाहर से दरवाजा लगा दिया और फरार हो गया.

अधिकारियों को दी गई सूचना

उसकी इस हरकत को पुलिसकर्मी समझ पाते तब तक आरोपी वहां से गायब हो चुका था. तैनात पुलिसकर्मियों ने हो हल्ला मचाया और बाहर से लगे दरवाजे को खुलवाया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सलाखों के पीछे

अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश जारी

जिला अस्पताल के अधीक्षक एसके गुप्ता का कहना है कि आरोपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है. आरोपी के फरार होने की जानकारी उन्हें स्टाफ ने दी.सोनहत पुलिस ने रेप पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को कब्जे में लिया था. कोरिया पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है. बैकुुंठपुर थाने के साथ सोनहत पुलिस भी अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश कर रही है.

कोरिया: जिला अस्पताल से पेशाब का बहना बना कर रेप का आरोपी अस्पताल से भाग गया. जबकि, उसकी निगरानी में दो-दो पुलिसकर्मी तैनात थे. आरोपी का नाम अमित गुप्ता है, जो रामगढ़ चौकी में बतौर पुलिसकर्मी पदस्थ था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई है. आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. खबर लिखे जाने तक फरार आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है.

सोनहत थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने पुलिसकर्मी अमित गुप्ता के ऊपर रेप के आरोप लगाए थे. गुरुवार को ही उसके खिलाफ सोनहत थाना में अपराध दर्ज किया गया. देर शाम पुलिसकर्मी ने जहर खा लिया, उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था.

accused of rape escaped from hospital
थाना सोनहत

पढ़ें-6 घंटे के अंदर हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार की सुबह वार्ड में भर्ती मरीजों ने अस्पताल स्टाफ को जानकारी दी कि आरोपी भाग खड़ा हुआ है. जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज को पुलिस खंगाल रही है.अस्पताल में भर्ती आरोपी को सभाकक्ष में बनाए गए नए वार्ड के बेड नं. 40 पर रखा गया था. उसकी सुरक्षा में दो पुलिस कर्मी तैनात थे. तड़के करीब 4 बजे उसने वॉशरूम जाने का बहाना बनाया, वार्ड के बाहर निकल कर बाहर से दरवाजा लगा दिया और फरार हो गया.

अधिकारियों को दी गई सूचना

उसकी इस हरकत को पुलिसकर्मी समझ पाते तब तक आरोपी वहां से गायब हो चुका था. तैनात पुलिसकर्मियों ने हो हल्ला मचाया और बाहर से लगे दरवाजे को खुलवाया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सलाखों के पीछे

अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश जारी

जिला अस्पताल के अधीक्षक एसके गुप्ता का कहना है कि आरोपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है. आरोपी के फरार होने की जानकारी उन्हें स्टाफ ने दी.सोनहत पुलिस ने रेप पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को कब्जे में लिया था. कोरिया पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है. बैकुुंठपुर थाने के साथ सोनहत पुलिस भी अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.